Tata Curvv ICE: अगर आप भी इन दिनों नई गाड़ी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए बेहद ही खास होने वाली है। ग्राहकों के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए टाटा की तरफ से आखिरकार कर्व ICE यानि Internal Combustion Engine SUV को भारत में अनवी ल कर दिया गया है। आज की इस खबर में हम आपको इसी के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं।
Tata ने खत्म किया ग्राहकों का लंबा इंतजार
पिछले काफी समय से यूजर्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसका डिजाइन एकदम शानदार और इंजन काफी पावरफुल होने वाला है, चलिए इसके फीचर्स पर डिटेल से चर्चा करते हैं। कर्व का डिजाइन नेक्सन से काफी मिलता जुलता है, हालांकि कंपनी की तरफ से इसमें कुछ अपडेट भी किए गए हैं, जो इसे और भी खास बना देते हैं।
कैसा होगा इंजन
इस एसयूवी में मिलने वाले इंजन के बारे में बातचीत की जाए, तो कंपनी की तरफ से इसे तीन इंजन विकल्प में उपलब्ध करवाया गया है, जिसमें पहला इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल तीन सिलेंडर टर्बो होगा, जो 120 BHP की पावर और 170 NM के टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वही, 118 BHP की पावर जेनरेट करने वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन भी दूसरे ऑप्शन के रूप में दिया गया है।
कर्व आई सी आई में आपको टाटा का नया 1.2 लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पैट्रोल इंजन भी मिलने वाला है। तीनों ही इंजन मानक के तौर पर सिक्स स्पीड मैनुअल के साथ आते हैं, इस गाड़ी में आपको कई शानदार और लग्जरियस फीचर भी मिलने वाले हैं। जिसमें 18 इंच का एलॉय व्हील, एक फूल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ आदि शामिल है।