Tata Curvv Electric Car: टाटा मोटर्स के द्वारा SUV सेगमेंट में TATA Curvv EV को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह देश की पहली कूप SUV है। टाटा मोटर्स ने इसमें शानदार फीचर्स और गजब का स्टाइल दिया है। तो चलिए जानते हैं कि इसके बाकी फीचर्स क्या है और आखिर इसकी कीमत कितनी रहेगी।
क्या रहेगी रेंज
Tata Curvv EV में दो बैटरी के ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें एक 45KWH और दूसरा 55KWH की क्षमता वाली है। लॉन्ग रेंज वाले बैट्ररी पैक को एक बार फुल चार्ज होने पर यह 585 किलोमीटर तक की ARAI रेंज दे सकती है। वही 45KWH की बैट्ररी पैक के साथ यह फुल चार्ज होने पर 502 किलोमीटर की ARAI रेंज देती है। 17 किलोवाट के चार्जर के साथ इस एसयूवी को केवल 40 मिनट मे 10 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
ये हैं बेहतरीन फीचर्स
टाटा एसयूवी Curvv में 18 इंच के पहिये लगाए गए है जो कि 190 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस देते हैं। वही 450 एमएम वाटर वेडिंग कैपेसिटी, फ्लश डोर हैंडल, 500 लीटर बूट स्पेस, कनेक्टिड एप, एलईडी लाइट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, मल्टी ड्राइव मोड्स, एंबिएंट लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट के साथ जेस्टर एक्टीवेशन, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, कूल्ड ग्लोव बॉक्स जैसे सभी आधुनिक फीचर इस कार में दिए गए हैं।
सुरक्षा का है खास इंतजाम
टाटा की इस कार में सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। इसमें अनेक ऐसे फीचर्स लगाए गए हैं जोकि सफर के दौरान आपकी सुरक्षा को कई गुना बेहतर बना देंगे। इसमें छह एयरबैग लगाए गए हैं, थ्री पाइंट ईएलआर सीटबेल्ट, सीटबेल्ट एंकर प्री-टेंशनर, फोर्टिफाइड बॉडी स्ट्रक्चर, आइसोफिक्स, Level-2 ADAS के साथ 20 सेफ्टी फीचर्स, ईएसपी, ईपीबी, 360 सराउंड व्यू, फ्रंट पार्किंग सेंसर इसमें इंस्टॉल किए गए हैं।
इतनी रहेगी कीमत
टाटा Curvv के इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत 17.49 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं अगर बात करें इसके टॉप वैरियंट की तो उसकी कीमत 21.99 लाख रुपए रखी गई है। इस नई इलेक्ट्रिक कार को आप 12 अगस्त के बाद बुक कर सकते हैं, वही 14 अगस्त के बाद आप इसकी टेस्ट ड्राइव भी ले सकते हैं। कंपनी पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स को 2 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला Citroen Basalt के अलावा Mahindra XUV 400, MG ZS EV जैसी SUV के साथ होने जा रहा है।