Suzuki Hustler: मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी नई गाड़ी Suzuki Hustler को पेश करने वाली है। भारत में इसकी टेस्टिंग के दौरान इसके फीचर्स से पर्दा हटा है, हालांकि टेस्टिंग के दौरान इसके लोगो और Hustler ब्रांडिंग को छुपाया गया है। इसमें व्हील सेंटर हब कैप को हटाया गया है तो आईए जानते हैं इस गाड़ी में क्या है खासियतें।
फिनिशिंग भी है ख़ास
टेस्टिंग के दौरान देखा गया कि Suzuki Hustler को डुअल टोन इफेक्ट के साथ हल्के सफेद/सिल्वर शेड में फिनिश किया गया है। साथ ही इसकी रूफ गहरे भूरे रंग की बनी हुई है। इसमें बड़ा ग्लास एरिया और एक बॉक्सी सिल्हूट लगाया गया है और इसमें रूफ रेल, बॉडी क्लैडिंग, फ्लैट और अप- राइट बोनट जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं।
इस दिन होगी भारत में लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह एक टॉलबॉय व्हीकल होगी। 3,395 मिमी लंबाई और 1,475 मिमी चौड़ाई के साथ कंपनी इसे भारत में लॉन्च कर सकती है। भारतीय मार्केट में इसका सीधा मुकाबला सिट्रोन सी3, हुंडई एक्सटर और टाटा पंच जैसी गाड़ियों के साथ देखने को मिलेगा। बता दें कि टाटा पंच को भारतीय मार्केट में सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक माना जाता है।