Audi Q8 Facelift Teaser: अगर आप भी आने वाले समय में नई गाड़ी खरीदने का मन बना रहे है, तो आज की यह खबर आपके लिए है। जैसा की आपको पता है कि यूरोप की लग्जरी कार कंपनी ऑडी भारत में कई सेगमेंट में गाड़ी ऑफर करती है और अब इसी सेगमेंट में कंपनी की तरफ से अपनी नई गाड़ी भारत में जल्द ही लॉन्च की जा सकती है, हम Q8 के फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च के बारे में जानकारी देने वाली है। इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहना है।
कब होंगी लॉन्च
लॉन्च से पहले ही कंपनी की तरफ से सोशल मीडिया पर एक टीचर भी शेयर किया गया है, इस टीजर से अवश्य ही आपको इस गाड़ी से जुड़ी हुई जानकारी मिलती है। खबरें सामने आ रही है कि 22 अगस्त को ऑडी के फेसलिफ्ट वर्जन को भारतीय बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें कुछ खास और जरूरी बदलावों को भी शामिल किया जाएगे।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
15 सेकंड के वीडियो टीजर में आप देख सकते हैं कि आपको इसकी फ्रंट, ग्रील, एलइडी लाइट, साइड प्रोफाइल रियल लाइट्स और वेंट्स रियर बंपर और एग्जास्ट कनेक्ट एलइडी लाइट्स जैसे फीचर्स की जानकारी आसानी से मिल जाएगी। इसके अलावा भी आपको इस गाड़ी में कई फीचर्स मिलने वाले हैं।
उम्मीद की जा रही है कि इस एसयूवी में केवल कॉस्मेटिक बदलावों को ही शामिल किया जाएगा, इसके इंजन में किसी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है मौजूदा वर्जन की तरह ही आपको फेसलिफ्ट वर्जन में भी तीन लीटर का B6 इंजन मिलने वाला है।