Rolls Royce Cullinan: अगर आप भी लग्जरी गाड़ियों के दीवाने हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है जैसा की आपको पता है कि कल मुकेश अंबानी के बेटे की शादी राधिका मरचेंट के साथ हुई। सभी की निगाहें इसी शादी पर टिकी हुई थी, इसमें देश-विदेश की सभी बड़ी-बड़ी हस्तियां भी शामिल हुई। शादी से जुड़े हुए कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे है।
इस दौरान अनंत- अंबानी राधिका को जिस SUV से जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर बारात लेकर पहुंचे, वह भी काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। हम रॉल्स रॉयस कुलियन ब्लैक बैज की बात कर रहे है। आज की इस खबर में हम आपको इसी लग्जरियस गाड़ी के फीचर्स और दमदार इंजन के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
11 कलर्स में है उपलब्ध
हम रॉल्स रॉयस कुलियन ब्लैक बैज के बारे में बातचीत की जाए, तो यह एक फाइव सीटर लग्जरी एसयूवी है। मार्केट में आपको इस गाड़ी का केवल एक ही वेरिएंट मिलने वाला है। इतना ही नहीं, यह कार देश में लगभग 11 रंगों में उपलब्ध है, यह केवल पेट्रोल कार है, इस कार में आपको 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी मिलने वाली है।
क्या रहेंगी कीमत
कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि यह गाड़ी 6.6 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है, साथ ही आपको इस गाड़ी में केवल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलने वाला है। रॉल्स रॉयस कुलियन ब्लैक बैज की कीमत के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको इसके लिए 6.95 करोड रुपए देने होंगे। वही ऑन रोड इस गाड़ी की देश की राजधानी दिल्ली में कीमत 8.20 करोड़ रूपये है।
इस लग्जरी एसयूवी के डायमेंशन के बारे में बातचीत की जाए तो लंबाई 5345 एमएम, चौड़ाई 2000 एमएम और ऊंचाई 1835 एमएम है। वही सेफ्टी के लिहाज से भी आपको इस गाड़ी में 8 एयरबैग मिलने वाले हैं, जो इस गाड़ी में बैठने वाले लोगों की सेफ्टी के लिए लगाए गए है।
मिलेगा दमदार इंजन
इस एसयूवी में आपको 6749 CC शानदार इंजन भी मिलने वाला है, यह इंजन 563 BHP की मैक्सिमम पावर के साथ-साथ टेक 50NM का पीक टॉर्क भी जनरेट करने में सक्षम है। अगर आप भी एक लग्जरी गाड़ी खरीदना चाहते हैं, अर्थात आपका बजट 10 करोड रुपए तक का है तो यह आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होने वाली है।