WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

OPPO Reno 12 Pro: होश उड़ाने OPPO ने लॉन्च कर डाला AI फ़ोन, स्मार्टफोन इंडस्ट्री में मचा तहलका

OPPO Reno 12 Pro: आजकल हर एक कंपनी ग्राहकों की उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश कर रही हैं। स्मार्टफोन मार्केट में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में सभी कंपनियां एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च करती रहती हैं। इसी कड़ी में OPPO द्वारा भारत में एक और जबरदस्त फोन को लांच किया गया है। इस AI इनेबल्ड स्मार्टफोन का नाम OPPO Reno12 Pro 5G है।

AI फीचर्स से लेस इस स्मार्टफोन ने मचाया तहलका

इसके जबरदस्त AI फीचर्स से स्मार्टफोन इंडस्ट्री में तहलका मच गया है। दरअसल लोगों की रोजमर्रा की जरूरत को देखते हुए इस फोन के अंदर बहुत से ऐसे फीचर शामिल किए हैं जिनका इस्तेमाल करके यूजर्स स्मार्ट फोन एक्सपीरियंस को बदला हुआ महसूस करेंगे। इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वालों को फोटोग्राफी एक्सपीरियंस में भी बदलाव नज़र आएगा। इसके लिए इसमें वाइड एंगल कैमरा लगाया गया है। इसके अलावा इसमें मौजूद AI Eraser 2.0, AI Clear Face, AI Best Face और AI Studio जैसे जबरदस्त फीचर इसके बेहतरीन होने का सबूत देते हैं।

AI के ये फीचर्स करेंगे लाइफ को आसान

वहीं दूसरी तरफ AI Writer, AI Speak, AI Summary, AI Recording Summary जैसे फीचर्स आपके रोजमर्रा के जीवन को आसान बनाने में आपकी मदद करेंगे। ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन यानी OIS सपोर्ट वाले 50MP Sony LYT-600 सेंसर और f/1.8 लेंस अपर्चर के साथ आता है। फोन का दूसरा बैक कैमरा 50MP Samsung S5KJN5 के टेलीफोटो लेंस के साथ आता है, जिसका अपर्चर f/2.0 है। कंपनी ने इस सेंसर में पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए कई खास फीचर्स दिए हैं। वहीं, इसका तीसरा कैमरा 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा- वाइड एंगल लेंस के साथ आता है, जिसका अपर्चर f/2.2 लेंस है।

स्मार्टफोन में मौजूद है ट्रिपल कैमरा सेटअप

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट वाले 50 एमपी Sony LYT-600 सेंसर और f/1.8 लेंस अपर्चर के साथ आता है। बात करें यदि इसके दूसरे बैक कैमरा की तो इसमें 50MP Samsung S5KJN5 के टेलीफोटो लेंस की सुविधा दी गई है। वहीं इसका तीसरा कैमरा 8 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एपर्चर f/2.2 के साथ आता है। सेल्फी के दीवानों का भी फोन के अंदर ध्यान रखा गया है। इसमें 50 एमपी का सेल्फी कैमरा लगाया गया है। AI टेक्नीक का इस्तेमाल होने के कारण आप बिना किसी दिक्कत के अपनी पोर्ट्रेट और सेल्फी खींच सकते हैं।

आपके फोटो एक्सपीरियंस को बदल के रख देंगे ये फीचर्स

एआई क्लियर फेस (AI Clear Face): इस स्मार्टफोन में किसी ग्रुप फोटो में मौजूद लोगों की संख्या का पता लगाने के लिए एआई क्लियर फेस फीचर दिया हुआ है। इसकी मदद से यूज़र्स फोटो में मौजूद लोगों तक के चेहरे की हर एक डिटेल्स को बेहतर बना सकते हैं।

एआई बेस्ट फेस (AI Best Face): आपने कई बार देखा होगा कि फोटो क्लिक करते टाइम लोगों की पलके बंद हो जाती हैं और फिर फोटो का मजा ही खराब हो जाता है। इस समस्या का समाधान इस फ़ोन में मौजूद एआई बेस्ट फेस फीचर आसानी से कर देता है।

एआई स्टूडियो (AI Studio): किसी भी फोटो को डिजिटल अवतार या प्रोफाइल पिक्चर में बदलने के लिए इस फ़ोन में एआई स्टूडियो फीचर दिया गया है।

ये है Oppo Reno सीरीज का अब तक का सबसे मजबूत फ़ोन

OPPO द्वारा लांच किया गया यह फोन ओप्पो रेनो सीरीज का अब तक का सबसे मजबूत फोन माना जा रहा है। इसकी बॉडी को मजबूती प्रदान करने के लिए इसमें हाई-स्ट्रेंथ अलॉय फ़्रेमवर्क का इस्तेमाल हुआ है। यह फोन मेटल की तरह मजबूत और टिकाऊ है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ उपलब्ध है। इससे फोन को अल्ट्रा-फ्लैगशिप लेवल का प्रोटेक्शन मिलता है. यदि फोन गिरता है या स्क्रैच पड़ता है तब भी यह सुरक्षित रहता है।

इसकी चौड़ाई सिर्फ 7.4 मिलीमीटर और वजन 180 ग्राम है। कंपनी ने इसे दो रंगों सनसेट गोल्ड और स्पेस ब्राउन में लॉन्च किया है।बारिश या गीले हाथों से चलाने के लिए इस फोन के अंदर स्प्लैश टच फीचर दिया गया है। इस फोन के अंदर दिया गया बेड टाइम मोड आपकी नींद की गुणवत्ता को बढ़ाने में भी मदद करेगा।

46 मिनट में हो जाता है फुल चार्ज

कंपनी ने इस फोन के अंदर 6.7 इंच की क्वॉड कर्व्ड इनफिनिट व्यू स्क्रीन प्रोवाइड करवाई है। इसके साथ ही इसमें 60/90/120Hz तक की रिफ्रेश रेट की सुविधा दी गई है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड ColorOS 14.1 ओएस पर काम करता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी है। यह फोन 80W वाले UPERVOOCTM Flash Charge सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी दावा करती है कि यह फोन 1% से 100% तक चार्ज होने में मात्र 46 मिनट का समय लेगा।

दो वेरिएंट में उपलब्ध फ़ोन की इतनी है कीमत

बात करें यदि इसकी कीमत की तो दो वेरिएंट में उपलब्ध होने वाले इस फोन की कीमत अलग- अलग निर्धारित की गई है। यदि आप 12gb + 250gb मॉडल खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 36,999 रुपए देने होंगे, वहीं अगर आप 12GB+512GB मॉडल खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 40,499 रूपए देने होंगे। 18 जुलाई से भारत में यह फोन OPPO e-Store, Flipkart और mainline retail outlets पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। अलग बैंकों द्वारा इसकी खरीद पर कई आकर्षक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

जबरदस्त स्पेसिफिकेशन्स से लेस है ये फ़ोन

इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300-Energy चिपसेट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, डुअल सिम, 1TB तक का एक्सटर्नल माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट, Bluetooth 5.4, IR Blaster, 5G supported, HSR और elevator मोड, Wi-Fi 6, Trinity Engine, AI Linkboost, Beacon Link और AI Clear Voice जैसे धांसू फीचर्स मिलते हैं।

मेमोरी कैपेसिटी के मामले में भी है ये फ़ोन बेहतरीन

कंपनी ने इसमें 12GB UFS 3.1 वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ दिया है। RAM-Vita टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होने के कारण कस्टमर्स इस फोन में रैम की क्षमता को बेहतर कर सकते है। इसमें 12GB तक का रैम एक्सपेंशन दिया गया है। स्टोरेज के लिए इस फोन में 256GB और 512GB LPDDR4X की सुविधा दी गई है।

AI टूल्स से मिलते हैं ये फायदे

AI Toolbox: इस नए OPPO फोन का एआई टूलबॉक्स फोन के साइडबार में मौजूद रहता है, जोकि गूगल जेमिनी के सपोर्ट से चलता है।

AI Writer: क्रिएटिव राइटिंग आइडियाज़ देने के लिए इस फ़ोन में ये ऑप्शन दिया गया है। इसकी मदद से आप सोशल मीडिया पोस्ट या कमेंट को बेहतर तरीके से लिख पाते हैं।

AI Speak और AI Summary: किसी भी कहानी की समरी यानी सारांश को आसानी से समझने के लिए इसमें दिए गए AI Speak और AI Summary फीचर्स आपकी काफी मदद करते हैं।

cfd894f9e2bee6a456b2fe35d3d4d702

Sarkari Gate Team

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment