Realme GT 6T 5G Discount: भारत में फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है अब जल्द ही दीपावली का पावन पर्व भी आ जाएगा। इसका प्रभाव आपको ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर भी देखने को मिल रहा है चाहे फ्लिपकार्ट हो या अमेजन दोनों की तरफ से ही अपने यूजर्स के लिए शानदार सेल चलाई जा रही है। आज हम आपको ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में मिल रहे डिस्काउंट के बारे में जानकारी देने वाले हैं, इस सेल में आपको Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।
रियलमी के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा डिस्काउंट
अगर आप भी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के जरिए रियलमी के इस स्मार्टफोन को परचेस करते हैं तो आप लॉन्च प्राइस से तकरीबन 6000 रूपये से ज्यादा का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। जब भी हम नया फोन परचेज करते हैं, तो हमारे मन में एक अजीब सा डर बना रहता है कि यह हमारे लिए बेस्ट चॉइस साबित होगा या नहीं।
रियलमी के इस स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए तो आपको 6.87 इंच की LTPO अमोलेड डिस्पले मिलने वाली है जो हाई रिफ्रेश रेट के साथ आती है। कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेनरेशन 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन आपको 12gb तक रैम और 512gb स्टोरेज में मिल रहा है।
32 MP का सेल्फी कैमरा
कैमरा सेटअप भी एकदम बढ़िया है। आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा साथ ही 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी ऑफर किया जा रहा है जो इसके फीचर्स को और भी खास बना देता है। अमेजन की सेल के दौरान आपको इस स्मार्टफोन पर 25000 से ज्यादा तक का एक्सचेंज ऑफर किया जा रहा है। बता दे कि एक्सचेंज आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है अर्थात यह कम या ज्यादा हो सकता है। यह स्मार्टफोन आपको तीन कलर ऑप्शन में मिलने वाला है, आप अपनी पसंद से किसी भी कलर ऑप्शन को परचेस कर सकते हैं।
मिल रहा 6 हजार तक का डिस्काउंट
फिलहाल अमेजन की सेल में आपको यह स्मार्टफोन हजार रुपए सस्ता मिल रहा है। वही बेस वेरिएंट पर आपको 4000 से ज्यादा की और टॉप वेरिएंट पर 5000 से ज्यादा का डिस्काउंट भी मिल रहा है। डिस्प्ले के लिए आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 6 की सुरक्षा भी मिल रही है। इसके अलावा, इस फोन में इंडस्ट्री का सबसे बड़ा ड्यूल वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो की 120W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।