Xiaomi Pad 7 Series Tablet: जल्द ही Xiaomi की तरफ से नया टैबलेट लांच किया जा सकता है, इसको लेकर काफी जोरों- शोरों से तैयारी की जा रही है। आज की इस खबर में Xiaomi Pad 7 सीरीज के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं कि कंपनी की तरफ से इसके कौन-कौन से मॉडल को लांच किए जाएगे। हाल ही में इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर से जुड़ी हुई डिटेल भी लीक हुई है। Xiaomi Pad 7 और Pad 7 Pro को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
मिलेंगे ये धांसु फीचर्स
इसमें मिलने वाले फीचर्स पर चर्चा की जाए तो आपको 11.16 इंच की एलसीडी डिस्पले मिलने वाली है जिसका रिफ्रेश रेट 144 HZ होने वाला है। कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेनरेशन 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी के दोनों ही टैबलेट काफी पावरफुल होने वाले हैं और यूजर्स को काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस देंगे।
कब तक हो सकता है लॉन्च
कंपनी की तरफ से दोनों ही डिवाइस पर चार से पांच साल तक सपोर्ट भी दिए जाएंगे। यह टैबलेट आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलने वाले हैं यानी कि अब आपको चार्जिंग के लिए ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। यह डिवाइस पिछले मॉडल की तुलना में एक बड़े अपग्रेड के साथ एंट्री कर सकते हैं।
अभी तक भी कंपनी की तरफ से इस डिवाइस की कीमत और कब तक इसे लॉन्च किया जाएगा इस बारे में ऑफिशियल रूप से कोई भी अपडेट शेयर नहीं की गई है। अगर आप भी आने वाले समय में नए टैब परचेस करने का मन बना रहे हैं तो निश्चित रूप से श्यओमी के यह टैबलेट आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं।