Poco C75 Colours: अगर आप भी इन दिनों Poco का नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपको काफी पसंद आने वाली है। खबरें सामने आ रही है कि कंपनी की तरफ से जल्द ही वैश्विक स्तर पर पोको c75 को लांच किया जा सकता है। लॉन्च से पहले ही कथित फोन के ग्लोबल वेरिएंट के कई स्पेसिफिकेशन भी सामने आ चुके हैं, आज हम आपको इसी के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं।
6.7 इंच की डिस्प्ले
जब भी हम नया फोन परचेज करते हैं तो हमें एक अजीब-सा डर रहता है कि क्या यह फोन हमारे लिए बेस्ट चॉइस साबित होगा या नहीं। Poco C75 में मिलने वाले बेसिक फीचर्स पोको C 65 के जैसे ही होने वाले हैं। आपको इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलने वाली है जिसका रिफ्रेश रेट 90 HZ होगा, टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्स होगा। कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलिओ g85 चिपसेट और 8GB तक की रैम वाले स्टोरेज वेरिएंट को लांच किया जा सकता है।
मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप
इस स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप का लाभ मिल सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेंन कैमरा दो मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा और एक डेप्थ सेंसर भी शामिल होगा। खबरें सामने आ रही है कि कंपनी की तरफ से पोको C75 को C65 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर महीने में कंपनी की तरफ से लांच किया गया था, अब कंपनी जोरो- शौरो से C 75 को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है।
यूजर्स कर रहे बेसब्री से इंतजार
इसके फीचर्स के बारे में आधिकारिक रूप से कोई भी खबर सामने नहीं आई है परंतु सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों के अनुसार कंपनी इस स्मार्टफोन को ब्लैक के साथ-साथ 3 अन्य कलर ऑप्शंस में भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी पोको C75 को वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने वाली है। यूजर्स भी इसका बेसब्री से इंतजार करने वाले हैं, अब देखना होगा कि कब कंपनी की तरफ से यूजर्स का यह इंतजार खत्म किया जाता है।