Honor X5b: अगर आप भी इन दिनों नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे है, तो आज की यह खबर के लिए है। भारत में फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है, इस दौरान कई कंपनियों की तरफ से अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किए जा रहे हैं। इसी दिशा में अब ऑनर भी अपना नया फोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम Honor X5b रखा है, हालांकि आधिकारिक रूप से अभी तक कंपनी की तरफ से स्मार्टफोन की लॉन्च डेट के बारे में कोई भी अपडेट शेयर नहीं की गई है।
भारतीय बाजारों में एंट्री करेगी यह नया फोन
अभी कुछ समय पहले ही ऑनर के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को गूगल प्ले कंसोल पर भी देखा गया है। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि अब स्मार्टफोन को लांच होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा अर्थात यह जल्द ही ग्राहकों के बीच होगा। ऑनर के इस अपकमिंग फोन का मॉडल नंबर GFY- lx2p होने वाला है। इस फोन से जुड़े हुए फीचर्स के बारे में भी डिटेल लीक हुई है जिसे पता चला है कि आपको इस स्मार्टफोन में वाटर नॉच डिस्पले मिलने वाली है। कंपनी इस स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है।
अभी इसके 4GB वेरिएंट के लांच होने की खबरें सामने आ रही है प्रोसेसर के बारे में बातचीत की जाए तो आपको स्मार्टफोन में मीडियाटेक के लिए G36 चिपसेट देखने को मिल सकता है। साथ ही आपको 320 DPI की पिक्सल डेंसिटी वाला डिस्प्ले भी मिलने वाला है।
मिलेंगे X6b जैसे फीचर्स
कंपनी की तरफ से इसी साल जून के महीने में X6b को भी लॉन्च किया गया था, इस फोन में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए तो आपको 6.56 इंच की एचडी प्लस डिस्पले मिलने वाली है यह डिस्प्ले 90HZ के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। कंपनी की तरफ से स्मार्टफोन को 6GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी के नए स्मार्टफोन में भी आपको कुछ इसी प्रकार के फंक्शंस देखने को मिल सकते हैं।
कब होगा लॉन्च
अगर आप भी बजट सेगमेंट में नया फोन लेने का मन बना रहे हैं तो ओनर का यह नया अपकमिंग स्मार्टफोन आपको काफी पसंद आ सकता है, परंतु इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि अभी तक कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई भी बड़ी अपडेट शेयर नहीं की गई है। देखना होगा कि कंपनी कब इसकी लॉन्च डेट का ऐलान करती है।