Oneplus Buds Pro 3: वनप्लस क़े चाहने वालों के लिए एक ख़ुशखबरी है खबरें आ रही है कि ब्रांड अगले वीक क़े शुरू होते ही अपने फ्लैगशिप वायरलेस ईयरबड्स, OnePlus Buds Pro 3 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है और लीक हुई फोटोज के मुताबिक कंपनी पिछले साल के Buds Pro 2 और इस साल के वनप्लस Buds 3 की अपेक्षा में नए ईयरबड्स के साथ एक बड़ा डिजाइन बदलाव करना चाहता है, इसके साथ ही इसमें नए वीगन लेदर टच से ज्यादा प्रीमियम फिनिश भी ऑफर कर रहा है।
Oneplus अगले हफ्ते ही भारत में पेश कर सकती है नया TWS
हालांकि अभी वनप्लस ने भारत या दुनिया में कहीं भी इन ईयरबड्स के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, पर पॉपुलर टिप्स्टर योगेश बरार के एक नए लीक से यह देखने कों मिला है कि कंपनी अगले हफ्ते ही भारत में नए TWS को पेश कर सकती है। इस बीच, वनप्लस ने एक क्रिप्टिक एक्स पोस्ट भी साझा किया है जो एक नए ऑडियो प्रोडक्ट के लॉन्च की तरफ इशारा कर रही है। वनप्लस ने भारत, यूरोप और उत्तरी अमेरिका के अपने कम्युनिटी के मेंबर्स को स्टोर पर आने से पहले नए प्रोडक्ट कों रिव्यू करने का चांस भी दिया है।
क्या होंगी कीमत
टिप्स्टर की माने तो वनप्लस बड्स प्रो 3 की बॉक्स कीमत 13,999 रुपये है, मगर इन्हें पिछले साल के वनप्लस बड्स प्रो 2 जितने प्राइस पर ही सेल किया जा सकता है। भारत में बड्स प्रो 2 की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये रखी गई थी। इस बीच, बरार ने कुछ फीचर्स क़े बारे में भी बताया जो पहले स्मार्टप्रिक्स रिपोर्ट के जरिये सामने आए थे। इनमें 11 एमएम वूफर और 6 एमएम ट्वीटर के साथ डुअल ड्राइवर सेटअप और एलएचडीसी 5.0 कोडेक के लिए सपोर्ट मिलता है। बड्स प्रो 3 धूल और पानी से सेफ रहें इसके लिए यह IP55 रेटिंग के साथ आएगा। इसके अलावा, कहा जा रहा है कि इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.4 का सपोर्ट आएगा।
पिछले मॉडल की अपेक्षा दोगुना होंगी क्लीयर वॉयस कॉल क्वालिटी
इसमें 94 मिलीसेकंड पर अल्ट्रा-लो लेटेंसी ऑडियो सपोर्ट भी देखने कों मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक बड्स प्रो 3 में 50dB का नॉइस कैंसिलेशन होगा,जो पिछले मॉडल की अपेक्षा दोगुना ज्यादा क्लीयर वॉयस कॉल क्वालिटी देगा। साथ ही कहा जा रहा है कि इसमें केस क़े साथ कुल 43 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर की जाएगी , जो बड्स प्रो 2 से 4 घंटे अधिक होगी। इसके अतिरिक्त स्मार्टप्रिक्स रिपोर्ट से पता चलता है कि यह 10 मिनट की चार्जिंग में 5 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देगा।