WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

2025 BYD Seal EV: लॉन्च हुई ऑटो पायलट- ऑटोमेटिक पार्किंग जैसे फीचर्स से लेस यह जबरदस्त गाड़ी, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 650 किलोमीटर

2025 BYD Seal EV: पहले से ज्यादा बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स और लुक के साथ 2025 BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान लॉन्च कर दी गई है और इंटीरियर भी इसमें बेहतर लग्जरी इस्तेमाल किया गया है। तो आईए जानते हैं इस गाड़ी की क्या कीमत है और इसमें क्या- क्या फीचर्स हैं।

सुपर फीचर्स के साथ लॉन्च हुई गाडी

कंपनी ने इस गाड़ी में ADAS फंक्शन को बढ़ाने के लिए LIDAR सेंसर मॉड्यूल लगाया है। इसके अलावा ऑटोमेटिक ड्राइविंग एबिलिटी भी पहले से ज्यादा बेहतर है। इसके अंदर L2+ लेवल DiPilot 300 सिस्टम इस्तेमाल किया गया है। इसमें ऑटोपायलट और ऑटोमेटेड वैलेट पार्किंग पर हाई-स्पीड और सिटी नेविगेशन जैसे जबरदस्त सुपर फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस गाड़ी को कंपनी ने 3.0 Evo पर आधारित रखा है। इसमें 12-इन-1 इलेक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम, फास्ट चार्जिंग सिस्टम, हाई एफिशिएंसी वाले थर्मल मैनेजमेंट मॉड्यूल, CTB व्हीकल सेफ्टी आर्किटेक्चर का इस्तेमाल हुआ है।

बेहद खास है इसका इंटीरियर

इसके इंटीरियर में चार-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और रोटेशन फ़ंक्शन के साथ एक बड़ा सेंट्रली माउंटेड फ्लोटिंग टचस्क्रीन लगाया गया है। वहीं दूसरी तरफ इसमें मिनिमलिस्ट सेंटर कंसोल, वायरलेस चार्जिंग पैड के साथ सभी वेरिएंट में W-HUD हेड-अप डिस्प्ले और 13 एयरबैग लगाए गए हैं। वहीं इसके टॉप-स्पेक AWD वैरिएंट में हाई डंपिंग कंट्रोल सिस्टम भी इस्तेमाल हुआ है।

इतनी है रेंज

कंपनी ने इसे दो बैट्री पैक 61.44 kwh और 80.64 kwh यूनिट के विकल्प के साथ पेश किया है, जिनकी रेंज क्रमशः 510 और 650 किलोमीटर है। यह 3.8 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। बात करें यदि इसकी टॉप स्पीड की तो यह 240 किलोमीटर प्रति घंटा है। 10 से 80% चार्ज होने में यह मात्र 25 मिनट का समय लेती है।

ये है कीमत

इसके 650 लॉन्ग रेंज एडिशन की कीमत 21.6 लख रुपए और ₹650 इंटेलिजेंट ड्राइविंग एडिशन की कीमत 24.7 लाख रुपए है। वहीं बात करें इसके टॉप वैरियंट 600 AWD ड्राइव की तो इसकी कीमत 27.31 लाख रुपए है। भारत में इसे CBU रूट के जरिए पेश किया जा रहा है, जिसकी कीमत 41 लाख रूपए से लेकर 53 लाख रुपए के बीच है।

cfd894f9e2bee6a456b2fe35d3d4d702

Sarkari Gate Team

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment