New Kia EV3: अगर आप भी किआ मोटर्स की गाड़ियों के दीवाने हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है कंपनी की तरफ से अपनी नई EV3 इलेक्ट्रिक कार से जुड़ी हुई डिटेल शेयर की गई है। बता दे कि कंपनी की तरफ से एक नई इलेक्ट्रिक SUV गाड़ी पर काम किया जा रहा है और जल्द ही किआ इंडिया की तरफ से EV9 को भी लॉन्च किया जा सकता है। बता दे कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेंज में ev3 सबसे छोटी है आज की इस खबर में हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
सिंगल चार्ज में New Kia EV3 की 600 Km रेंज
EV3 को लेकर Social Media पर कई प्रकार की खबरें भी तेजी से वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि यह गाड़ी एक बार सिंगल चार्ज करने पर 600 किलोमीटर तक की रेंज देने वाली है। किआ की इस नई इलेक्ट्रिक गाड़ी में आपको आई पैडल 3.0 रेसीनेटिव ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी भी मिलने वाली है, जो ड्राइवर को अपनी पसंद के अनुसार रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के स्तर को प्रेफरेंस करने की परमिशन देता है और इसमें सबसे ज्यादा लेवल 3 ब्रेकिंग भारी स्टार्ट- स्टॉप ट्रैफिक में ड्राइविंग के लिए भी काफी अच्छा माना जा रहा है।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
इसके विपरीत, लेवल 2 थोड़ा कम ब्रेकिंग देता है, जो घुमावदा सड़क पर एक आदर्श सेटिंग है। इसका फायदा यह है कि ड्राइवर ब्रेक पेडल को छुए बिना कोनो के लिए इसे धीमा कर सकता है। किआ का कहना है कि यह अप्रोच प्रत्येक बैटरी चार्ज से अधिक ड्राइविंग रेंज निकाल सकता है। वही एक लंबी हाईवे यात्रा पर लेवल 1 या यहां तक कि लेवल 0 का उपयोग किया जा सकता है, जो EV3 को एक्सीलेटर से उठाते समय ग्लाइड करने की परमिशन देता है और लेवल 0 पर i-Pedal मोड भी है, जो EV3 को कम गति पर लेवल 1 के समान डिक्लरेशन में कैपेबल बनाता है।