New Kia Carnival Booking: मौजूदा समय में किआ इंडिया की तरफ से सेल्टोस, सोनेट और कैरेंस के साथ ही प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में EV6 को ही सेल किया जा रहा है। अब कंपनी की तरफ से जल्द ही एक नई प्रीमियम एमपीवी कार्निवल लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। आज की इस खबर में हम आपको इसी के बारे में डिटेल से जानकारी देने वाले हैं। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में काफी बदलाव किए गए हैं।
2 लाख की टोकन मनी से बुक करवाए गाड़ी
कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि फिलहाल 16 सितंबर यानी कि कल दोपहर 12:00 से इसकी प्री लॉन्च बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और आप 2 लाख रूपये टोकन अमाउंट देकर भी इस एमपीवी को बुक करवा सकते हैं। आने वाली 3 तारीख को इसके लुक्स और फीचर्स के साथ ही कीमत को लेकर भी कंपनी की तरफ से बड़ा खुलासा किया जा सकता है। आज हम आपको New Kia Carnival 2024 मॉडल के बारे में कुछ जानकारी देंगे।
इन बड़े बदलावो को किया गया शामिल
अब ऑल न्यू किआ कार्निवल 2024 में आपको शानदार डिजाइन के साथ ही कटिंग एज टेक्नोलॉजी और लग्जरियस फीचर के कोम्बो भी दिखाई देंगे। केबिन में भी आपको पहले की तुलना में ज्यादा स्पेस मिलने वाला है, नई कार्निवल के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर में काफी कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। नई ग्रिल के साथ ही आपको अलग तरह के आकर्षण प्रोजेक्टर, एलईडी हैंडल और फोग लैंप सेटअप दिखेंगे।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
साथ ही इसमें वन टच स्मार्ट पावर स्लाइडिंग डोर और नए डिजाइन की चौड़ी अलॉय व्हील भी मिलने वाली है। ऑल न्यू किआ कार्निवल 2024 मॉडल में मिलने वाली खूबियों के बारे में बातचीत की जाए, तो इसमें आपको प्रीमियम इंटीरियर के साथ-साथ लैदरेट सीट्स, चौड़े इलेक्ट्रिक ड्यूल सनरूफ, ड्यूल प्रोग्रामिंग कवर्ड डिस्प्ले के साथ-साथ 9 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा समेत कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं।