Moto G85 5G: अगर आप भी इन दिनों नया फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है। मोटरोला की तरफ से अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया गया है। कंपनी ने Moto G85 5G स्मार्टफोन को एक नए कलर वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शंस के साथ लांच किया गया था जिसमें कोबाल्ट ब्लू, अर्बन ग्रे और ओलिव ग्रीन था। अब कंपनी की तरफ से स्मार्टफोन को विवो मजेंटा कलर ऑप्शन में भी लॉन्च कर दिया गया है। अगर आप लोगों को भी पिंक कलर काफी पसंद है, तो अब आप Moto g85 5G स्मार्टफोन को इस कलर ऑप्शन में परचेस कर सकते हैं। आज हम आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं।
Moto G85 में मिलेगा यह नया कलर
मोटरोला की तरफ से इस साल जुलाई महीने में G85 5G स्मार्टफोन को लांच किया गया था। इन दिनों फ्लिपकार्ट पर फेस्टिवल सेल भी चल रही है, अगर आप इस स्मार्टफोन को आर्डर करते हैं, तो आप अच्छा खासा डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर चल रही फेस्टिवल सेल में आपको Moto G85 के 8GB प्लस 128 जीबी वेरिएंट को परचेस करने के लिए 16,999 रूपये और 12gb प्लस 256 जीबी को परचेस करने के लिए 18,999 रूपये खर्च करने होंगे।
कार्ड से पेमेंट करने पर अच्छा डिस्काउंट
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का यूज करने वाले यूजर्स को 750 रुपए तक की छूट का लाभ भी दिया जा रहा है। अगर आप एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और ईएमआई पर फोन को परचेस करते हैं, तो आपको 1250 रुपए का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
मोटोरोला G85 5G स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की 3D कवर्ड पोल्ड डिस्प्ले मिलती है। इस फोन में 120HZ का रिफ्रेश रेट और 1600 Nits की पिक लोकल ब्राइटनेस के साथ आता है। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है और 2 साल के ओस अपग्रेड के साथ आता है।
आपको इसमें पीछे की तरफ एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें OS स्पोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी मिलने वाला है। कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन से 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी ऑफर किया जा रहा है। कुल मिलाकर फंक्शंस के महीने में यह एक बेहतरीन फोन है और इसकी कीमत भी काफी किफायती है।