Kawasaki Ninja 1100: कावासाकी ने अपनी नई मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है, जिसे 1 अक्टूबर को पेश किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि यह नई मोटरसाइकिल निंजा 1100 हो सकती है। इसके कुछ डॉक्युमेंट लीक हुए हैं, जिनसे इसकी कई जानकारी सामने आई है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में कावासाकी ने अपनी निंजा 1000 को भारतीय वेबसाइट से हटा लिया था, और अब निंजा 1100 इस मॉडल की जगह लेने के लिए तैयार है।
Kawasaki Ninja 1100 का डिजाइन और फीचर्स
लीक हुए डॉक्युमेंट्स के अनुसार, निंजा 1100 का डिजाइन काफी हद तक निंजा 1000 से मिलता-जुलता होगा। इसकी ऊंचाई, लंबाई, व्हीलबेस और वजन भी पुराने मॉडल के समान होंगे। हालांकि, कंपनी इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव कर सकती है ताकि यह देखने में ताजा और अलग लगे। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नया LCD कंसोल भी मिलने की उम्मीद है, और कई नए इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स भी जोड़े जा सकते हैं, जो पिछले मॉडल में कम थे।
इंजन और परफॉरमेंस
निंजा 1100 में 1099cc का इनलाइन, 4-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा, जो पुराने 1043cc इंजन की जगह लेगा। हालांकि, इसका पावर आउटपुट 142bhp से घटकर लगभग 135bhp हो जाएगा जबकि टॉर्क में हल्का इजाफा होगा और यह 111Nm से बढ़कर 113Nm हो जाएगा। बाइक में बड़ा स्प्रोकेट भी दिया जाएगा, जिससे एक्सलरेशन में हल्का सुधार होने की संभावना है। भारतीय बाजार में निंजा 1100 की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 12.19 लाख रुपए हो सकती है।
ZX-4RR भी हुआ था लॉन्च
कावासाकी ने इस साल जून में निंजा ZX-4RR को भी लॉन्च किया था, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.10 लाख रुपये रखी गई थी। इसमें 399cc का लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 14,500rpm पर 76bhp की पावर और 37.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ रैम एयर इनटेक, 6-स्पीड गियरबॉक्स और बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर जैसी फीचर्स भी मिलते हैं।
निंजा 1100 भारतीय बाजार में कावासाकी की निंजा सीरीज की एक और महत्वपूर्ण पेशकश होगी। इसमें बेहतर इलेक्ट्रॉनिक्स, कॉस्मेटिक अपग्रेड्स और एक नया इंजन मिलेगा, जो इसे पिछले मॉडल से अलग बनाएगा। यह बाइक उन राइडर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है, जो स्टाइल, परफॉरमेंस और आधुनिक तकनीक का सही मेल चाहते हैं।