Moto G15: भारत में इन दिनों मोटरोला के स्मार्टफोन अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं पिछले साल ही कंपनी की तरफ से मोटा g14 स्मार्टफोन को लांच किया गया था अब इसी स्मार्टफोन की सक्सेस को देखते हुए कंपनी एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है। जल्द ही Moto की तरफ से g15 स्मार्टफोन को लांच किया जा सकता है इस प्रकार की कई खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है आज हम आपको इसी की सच्चाई के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
Moto के इस नए स्मार्टफोन की जल्द बाजारों में एंट्री
मोटो G14 की सक्सेस को लुभाने के लिए अब कंपनी g15 लांच करने की तैयारी कर रही है। मोटो का यह अपकमिंग स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में एकदम शानदार होने वाला है, फोन सिंगल कोर राउंड में 340 और मल्टी कोर सेगमेंट में 1311 स्कोर करने में भी कामयाब रहा है।
जब भी हम नया फोन परचेस करने का मन बनाते हैं तो हमें एक अजीब सा डर लगता है कि इसमें मिलने वाले फीचर्स हमारी आवश्यकताओं को पूरा करेंगे या नहीं। आज हम आपको इसमें मिलने वाले डिटेल फीचर्स क्या कीमत होगी, कब तक लांच होगा इन सभी के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं।
50MP का मैन कैमरा
मोटो G14 की सक्सेस को लुभाने के लिए ही G15 को लांच किया जाएगा, आपको G15 में भी कुछ ऐसे ही फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। G14 में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिला था जिसमें कैमरा माड्यूल 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर भी शामिल था। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है, इस डिवाइस में 5000 Mah की बड़ी बैटरी लगी हुई है जो 20 W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ऐसे में यह स्मार्टफोन आपके लिए एक बेस्ट चॉइस साबित होने वाला है।
क्या कीमत में होगा बदलाव
गीकबेंच लिस्टिंग से जानकारी मिली है कि कंपनी इस फोन को 4GB राम से लैस कर सकती है और यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 15OS पर बेस्ड होगा, हालांकि अभी तक चिपसेट से जुड़ी हुई कोई भी खबर सामने नहीं आई है। मोटो G14 को 9,999 रूपये की कीमत में लॉन्च किया गया था अब देखना होगा कि कंपनी मोटो g15 को किसी कीमत पर लॉन्च करती है। क्या इसकी कीमतों में वृद्धि की जाती है या फिर सामान कीमत पर ही स्मार्टफोन लॉन्च किया जाता है।