Tecno Phantom V Fold 2: भारत में पिछले कुछ समय से फोल्डेबल फोन का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। अब Tecno की तरफ से अपना नया फोल्डेबल स्माटफोन लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कंपनी की तरफ से खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बारे में जानकारी दी गई है इसी से रिलेटेड एक पोस्ट भी शेयर किया गया है। आज हम आपको इसी स्मार्टफोन से जुड़ी हुई डिटेल जानकारी देने वाले हैं।
भारत में होगी इस नए फोल्डेबल स्माटफोन की एंट्री
अक्सर हमारे मन में नए स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स को लेकर अजीब- सा डर बना रहता है कि यह स्मार्टफोन हमारी उम्मीदों पर खरा उतरेगा या नहीं। आज हम आपको इस स्मार्टफोन में मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले है। हम Tecno Phantom V Fold 2 के बारे में बातचीत कर रहे हैं। जल्द ही कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जा सकता है, पिछले महीने ही टेक्नो की तरफ से अमेरिका में Phantom V फोल्ड 2 की घोषणा की गई थी।
दो कलर ऑप्शन में होगा उपलब्ध
ग्लोबल मार्केट में इस स्मार्टफोन की कीमत 92400 रूपये के आसपास है, अब देखना होगा कि कंपनी की तरफ से इसे भारत में किस कीमत पर लॉन्च किया जाता है। कंपनी की तरफ से टेक्नो के इस नए अपकमिंग स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसमें ग्रीन और ब्लू कलर शामिल है। ऑफिशियल रूप से भारत में इसकी कीमत को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है। इसके पुराने मॉडल को भारत में 88,888 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था।
मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स
Tecno Phantom V Fold 2 में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको इस स्मार्टफोन में 6.42 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले मिलने वाला है जो 120HZ के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में मिलने वाले कैमरा सेटअप के बारे में बातचीत की जाए तो फोन में आउटडोर और इनर दोनों स्क्रीन पर आपको 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है। रियल कैमरा सेटअप में आपको ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2x जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का टेली फोटो लेंस भी मिलने वाला है।
भारत में कब तक किया जा सकता है लॉन्च
यह स्मार्टफोन डाइमेंसिटी 9000 प्लस चिपसेट से लैस होने वाला है कंपनी की तरफ से इसे 12 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है। यह 70W वायड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन में आपको 5G 4G LTE, वाई-फाई 6e, ब्लूटूथ 5.3 जैसे लेटेस्ट फीचर्स भी मिलने वाले हैं।
कंपनी की तरफ से ट्वीट कर स्मार्टफोन के बारे में जानकारी शेयर की गई है, अब देखना होगा कि यह भारत में कब तक लांच होगा और इसकी कीमत में किसी प्रकार का कोई बदलाव किया जाता है या नहीं या फिर सामान कीमत पर ही भारत में इसकी एंट्री होगी।