Maruti Suzuki Dzire 2024: अगर आप भी आने वाले समय में नई गाड़ी लेने का मन बना रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है। जैसा की आपको पता है कि भारतीय कस्टमर के बीच मारुति सुजुकी Dzire काफी पॉपुलर रही है। मौजूदा समय में कंपनी की तरफ से इस गाड़ी की थर्ड जनरेशन सेल की जा रही है। अब खबरें सामने आ रही है कि कंपनी जल्द ही इसकी नई जनरेशन को लांच कर सकती है, आज हम आपको इसी के बारे में डिटेल से जानकारी देने वाले हैं।
Maruti Suzuki जल्द लॉन्च करेगी डिजायर की नेक्स्ट जेनरेशन
अगर आप भी डिजायर गाड़ी की नेक्स्ट जेनरेशन का इंतजार कर रहे हैं, तो आपका यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। आज की यह खबर सुनकर आप भी काफी खुश होने वाले हैं। मारुति सुजुकी डिजायर में मिलने वाले फीचर्स के बारे में अगर बातचीत की जाए, तो आपको इसके नए मॉडल में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर नेचरली एस्पायरेटेड Z- सीरीज पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इसके साथ ही फाइव स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिल सकता है।
25 Kmpl का मिलेगा माइलेज
कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि आपको इस गाड़ी में 25 KMPL तक का माइलेज मिल सकता है। जानकारी देते हुए बताया गया की चौथी पीढ़ी की मारुति सुजुकी डिजायर शुरुआत में केवल एक पेट्रोल इंजन विकल्प के रूप में ही लॉन्च किया जा सकता है। उसके कुछ समय बाद आपको इसका सीएनजी मॉडल भी देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा भी आपको इस गाड़ी में कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।
क्या होंगी कीमत
अब आप सोच रहे होंगे कि इस गाड़ी की कीमत क्या होगी। बता दे कि चौथी पीढ़ी की मारुति सुजुकी डिजायर की शुरुआती कीमत 7 लाख रुपए के आस पास होंगी। वहीं, इसके टॉप वैरियंट की कीमत करीब 10.50 लाख रुपए तक जा सकती हैं।