Maruti Grand Vitara Discount: भारत की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति के अपने अलग ही जलवे हैं। इसके प्रति दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। मारुति की कोई भी गाड़ी लोगों द्वारा लॉन्च के बाद तुरंत हाथों- हाथ ली जाती है। खास तौर पर मारुति ग्रैंड विटारा SUV की जबरदस्त मांग है।
ग्रैंड विटारा पर मिल रही बम्पर छूट
यह गाड़ी किफायती कीमत पर आती है और इसके फीचर्स काफी लग्जरी हैं। यही कारण है कि कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में यह गाड़ी जबरदस्त धूम मचा रही है। अगर आपका मन भी 10 लाख रुपए के बजट में कोई गाड़ी खरीदने का है तो आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है, क्योंकि कंपनी ग्रैंड विटारा पर बम्पर छूट दे रही है।
इतनी मिल रही है छूट
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार देश की कुछ चुनिंदा डीलरशिप मारुति ग्रैंड विटारा खरीदने पर ₹36000 से 1,25,000 रूपए तक की जबरदस्त छूट प्रदान कर रही है। इसके हाइब्रिड वेरिएंट पर ₹25,000, हाइब्रिड पेट्रोल वेरिएंट पर 63,100 रूपए और सीएनजी वर्जन पर 33,100 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट जैसे फायदे भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं।
कीमत और कलर वेरिएशन
इसमें 6 एयरबैग, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), 360-डिग्री कैमरा और हिल डिसेंट कंट्रोल, इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, हवादार फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, हेड अप डिस्प्ले जैसे सेफ्टी फीचर दिए जाते हैं।
इंजन कैपेसिटी और माइलेज
इसे हाइब्रिड (इलेक्ट्रिक+पेट्रोल) और सीएनजी पावरट्रेन में पेश किया गया है। इसके अंदर 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड और 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन दिया जाता है। सीएनजी वेरिएंट की अगर बात करें तो उसमें 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाता है।
इसमें 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमेटिक और ई-सीवीटी गियरबॉक्स के लगाया गया है। इसका पेट्रोल वेरिएंट 19.38 से 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी मॉडल 26.6 किलोग्राम का माइलेज देता है। भारत में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस जैसी कारों से है।