Lohia New EV 3 Wheeler: लोहिया ऑटो भारत में इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर और टू-व्हीलर बनाने के लिए जानी जाती है। कंपनी ने भारतीय मार्केट में अब अपने कुछ नए जबरदस्त प्रोडक्ट हमसफर L5 पैसेंजर, L5 कार्गो, नारायण ICE L3, नारायण DX, और नारायण C+, नारायण बेस SS, आईसीएच, कम्फर्ट F2F+, यूटिलिटी वीइकल पेश कर दिए हैं। इन सब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में कीलेस एंट्री, 60 वोल्ट की बैटरी, एलईडी लाइट, एक नए बटरफ्लाई डिजाइन जैसे अडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं।
हमसफर L5 की हैं ये खासियतें
इनमे से लोहिया का हमसफर L5 पैसेंजर 48 किलोमीटर प्रति घंटे की मैक्सिमम स्पीड देता है। इसमें 130/135/135 एएच की बैटरी कैपेसिटी मिलती है। ये 100-120 किलोमीटर की रेंज देता है। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मेटल बॉडी और 4.5 R10 PR टायर लगे हुए हैं।
बात करें लोहिया के अगले इलेक्ट्रिक व्हीकल L5 कार्गो की तो इसमें 4 x 1.8/7.6/10.8/11.8 किलोवॉट की क्षमता वाली बैटरी लगी हुई है। ये 48 kmph की टॉप स्पीड देता है। एक बार की चार्जिंग में ये 140-160 किलोमीटर की रेंज देता है। बात करें अगर इसके बाकी फीचर्स की तो इसमें क्लोज्ड केबिन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 140/170 क्यूबिक फीट का एक विशाल कार्गो बॉक्स मिलता है।
नारायण आईसीई L3 भी है ख़ास
वहीं 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप के साथ आने वाले नारायण आईसीई L3 में लेड एसिड (130/135/150 एएच) और लिथियम 5 किलोवॉट के बैटरी विकल्प दिया हुआ है। ये 100-120 किलोमीटर की रेंज देता है। इसमें अलॉय व्हील, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 1400 W मोटर लगी है। बेहतर ड्यूरैबिलिटी और सिक्यॉरिटी के लिए नारायण डीएक्स और नारायण C+L3 पैसेंजर वीइकल में एलईडी लाइट, एक रिमोट की और एक डबल चेसिस को भी जोड़ा गया है।
नारायण+ L3 पैसेंजर व्हीकल की बात है निराली
नारायण DX के समान फीचर्स देने वाले नारायण+ L3 पैसेंजर व्हीकल में एडीशन क्षमता और कुशलता बढ़ाने के लिए एक फ्लेक्सी मॉडल वेरिएंट को शामिल किया गया है। टॉप स्पीड 49.5 kmph की टॉप स्पीड के साथ आने वाले यूटिलिटी वीइकल L5 में 10 किलोवॉट की बैटरी क्षमता है।
ये सिंगल चार्ज में 90-100 किमी की रेंज प्रदान करती है। 1400 वॉट मोटर, लेड एसिड (130/135/150 एएच) और लिथियम 5 किलोवॉट की बैटरी विकल्प के साथ आने वाले कंफर्ट F2F+ L3 पैसेंजर की टॉप स्पीड 25 kmph है। ये सिंगल चार्ज में 100-120 किलोमीटर की रेंज देता है।
कंपनी बेचेगी 10 हजार यूनिट्स
अपने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बारे में जानकारी देते हुए लोहिया के सीईओ आयुष लोहिया बताते हैं कि ये 5 नए व्हीकल्स क्लीन, एफिसिएंट और भरोसेमंद ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा देने के उद्देश्य से डिज़ाइन किए गए हैं। हमने इस साल सभी कैटिगरीज में 10 हजार यूनिट्स बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया है।