Yezdi Adventure: येजदी कंपनी ने अपनी अपडेटेड एडवेंचरस बाइक को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 2,10,000 रुपए रखी गई है। वहीं इसके टॉप वैरियंट की कीमत ₹2,20,000 है। पुराने मॉडल के मुकाबले कंपनी ने इस बाइक में लुक और फीचर्स में कई बड़े बदलाव किए हैं जिससे यह बाइक अब और भी ज्यादा अट्रैक्टिव और दमदार बन गई है। अगर आप भी इस बाइक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह पोस्ट आपके काम की हो सकती है। तो चलिए जानते हैं आखिर इसकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में क्या बदलाव किए गए हैं।
चार कलर ऑप्शन में आती है ये बाइक
येजदी एडवेंचर बाइक को चार नए कलर ऑप्शन के रूप में पेश किया जाएगा। इसके टॉरनेडो ब्लैक की कीमत 2,10,000 रुपए, मैग्नाइट मैरून की कीमत 2,13,000 रूपए, वुल्फ ग्रे की कीमत 2,16,000 और ग्लेशियर वाइट की कीमत 2,30,000 रुपए रखी गई है। ब्लैक कलर को छोड़कर बाकी सभी रंगों में डुएल टोन का ऑप्शन भी अवेलेबल है।
इंजन और बाकी फीचर्स में हुए ये बदलाव
इंजन से शुरू करते हुए एग्जास्ट हेडर अब्सेंट्रली रूटेड है। इसके साथ में कूलेंट फ्लो का भी इस्तेमाल किया गया है जोकि बाइक को ज्यादा गर्म होने से बचाने का काम करता है। इसका इंजन 29.6hp का है जो 29.8nm का टॉर्क जनरेट करता है।
आपको बता दें कि पिछले मॉडल में मिलने वाले भारी टैंक रेल को अब हटा दिया गया है। इसके अलावा पिछले मॉडल में टैंक रेल के दोनों तरफ लगे हुए एक भारी पिंजरे वाले डिजाइन को भी इसमें हटा दिया गया है। इस नए मॉडल का वजन पहले मॉडल से 11 किलोग्राम कम कर दिया गया है।