Lamborghini Urus SE को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.57 करोड रुपए है। आपको बता दें कि इससे पहले Lamborghini Urus एसई को अमेरिका में लॉन्च किया गया था और उसके बाद न्यू यॉर्क में इसे लांच किया गया।
ऐसा है डिजाइन और इंटीरियर
इसके अपडेटेड वर्जन में पावर बटन को ऐड किया गया है। इसके बोनट को लंबा और हैंडलैंप यूनिट को पतला बनाया गया है। इसमें रैपअराउंड डीआरएलएस के साथ मैट्रिक्स एलईडी तकनीक भी जोड़ा गया है। एयरोडायनामिक्स और कूलिंग एफिशियंसी के साथ ही Urus SE में अपडेटेड फ्रंट बंपर, ग्रिल,रियर डिफ्यूजर, शार्प विजुअल्स जैसे फीचर्स को इसमें इंस्टॉल किया गया है। इसके अतिरिक्त इसमें टेल-लैंप ग्रिल भी दिया गया है।
क्या है खास फीचर्स
Lamborghini Urus में AC वेंट, अपडेटेड मैटेरियल, नया पैनल और डैशबोर्ड, नई लेम्बोर्गिनी,12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिस्पॉन्सिव UI डेडिकेटेड टेलीमेट्री सिस्टम के जैसे आधुनिक फीचर्स के साथ इसे भारतीय मार्केट में उतारा जा रहा है। इसमें सुरक्षा का भी पूरा इंतजाम किया गया है।
इंजन और परफॉर्मेंस
Lamborghini Urus SE में आधुनिक इंजन में से एक 3996cc की कैपेसिटी का ट्विन-टर्बो V8 इंजन प्लग-इन-हाइब्रिड सिस्टम के साथ लगाया गया है। अगर बात करें इसके बैटरी पैक की तो इसमें 25.9 kWh की बैटरी लगाई गई है, जो कि 778 bhp और 800 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Urus SE में 3.13 kg/CV का बेहतर पावर-टू-वेट रेशियो भी लगाया गया है जोकि आपकी यात्रा को और भी शानदार बना देगा।
लैंबॉर्गिनी का दावा है कि इसमें आगे की तरफ एक इंटीग्रेटेड डिफरेंशियल, बीच में एक हैंग-ऑन डिफरेंशियल और पीछे की तरफ टॉर्क वेक्टरिंग और इलेक्ट्रॉनिक सेल्फ-लॉकिंग डिफरेंशियल लगाया गया है जो कि इसके पाहियों को जान देता है। चंद सेकंड में यह 100 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से स्पीड पकड़ सकती है। इसकी अधिकतम गति 312 किलोमीटर प्रति घंटा है।