iVOOMi August Offer: पूरा देश 78वें गणतंत्र स्वतंत्रता दिवस की तैयारी कर रहा है और इसी महीने राखी का त्यौहार भी आने वाला है। इस अवसर पर अलग- अलग वाहन निर्माता कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर पेश कर रही है। इसे देखते हुए मशहूर स्कूटर निर्माता कंपनी iVOOMi ने भी एक खास ऑफर पेश किया है, जिसके तहत ग्राहकों को कंपनी की लेटेस्ट Jeet X ZE मॉडल पर ₹10,000 की फ्लैट छूट दी जा रही है। इसके अलावा बाकी स्कूटर खरीदने पर मुफ्त एसेसरीज का लाभ दिया जा रहा है।
सीमित समय के लिए पेश किया ये ऑफर
11 अगस्त से 20 अगस्त तक उपलब्ध होने वाले इस सीमित समय के ऑफर के प्रमोशन का उद्देश्य 78वें स्वतंत्रता दिवस और राखी का जश्न मनाते हुए पेट्रोल से आजादी दिलाना है। कंपनी इस स्कूटर के जरिए जाकर ग्राहकों को इको फ्रेंडली व्हीकल अपनाने के लिए जागरूक करना चाहती है। इस ऑफर का लाभ नजदीकी डीलरशिप पर उठाया जा सकता है। मेरठ, बीकानेर, नागौर, मकराना, तिरुवन्नामलाई, त्रिची, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा जैसे शहरों में किसी भी iVOOMi डीलरशिप से इस स्कीम का फायदा उठाया जा सकता है।
फुल चार्ज पर देता है 170 किलोमीटर तक की रेंज
इस स्कूटर को अगर आप एक बार फुल चार्ज कर लेते हैं तो इसके बाद यह बिना रुके 170 किलोमीटर तक चल सकता है। इसकी कीमत कंपनी ने 99,999 रूपए निर्धारित की है। लेटेस्ट फीचर्स से लेस इस प्रोडक्ट में कंपनी ने स्मार्ट स्पीडो मीटर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन की सुविधा भी दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि JeetX ZE के अलावा भी कंपनी द्वारा देश में और भी कई इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए गए हैं। जिनमें JeetX, S1 Lite और S1 जैसे मॉडल उपलब्ध हैं।