WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

HMD Barbie Flip Phone: इस महीने लॉन्च होगा मुड़ने वाला बार्बी ब्रांडेड फोन, पहली झलक ने बढ़ाई दिलों की धड़कनें

HMD Barbie Flip Phone: अगर आपका मन किसी नए फोन को खरीदने का है तो आपको जरूर कुछ दिन इंतजार कर लेना चाहिए क्योंकि जल्दी ही बाजार में जबरदस्त लुक वाला फ्लिप फोल्डेबल फोन लांच होने वाला है। बता दें कि HMD द्वारा अगस्त के महीने में बार्बी ब्रांडेड फोन को लांच किया जाना है। इसके लिए कंपनी ने पूरी तैयारी कर ली है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कंपनी ने इस फोन के बारे में जानकारी दी है। बता दें कि HMD नोकिया ब्रांड के नाम से फोन बेचती है।

बार्बी डॉल थीम से होगा लेस

यह फोन बार्बी डॉल की आईकॉनिक पिंक कलर थीम से लैस होगा। ऐसे अनुमान लगाया जा रहे हैं कि इसे एस30+ या काईओएसपर चलाया जाएगा। फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में कंपनी द्वारा खिलौने बनाने वाले कंपनी मेटल के साथ साझेदारी की थी। उस समय यह घोषणा की गई थी कि जल्दी ही बार्बी थीम वाला फोन लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले जुलाई में इसे लांच होने की उम्मीदें लगाई जा रही थी।

28 अगस्त को किया जा सकता है लॉन्च

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट द्वारा कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट 28 अगस्त बताई है लेकिन कंपनी ने फोन का जिक्र नहीं किया है। इसकी सिर्फ टीजर इमेज शेयर की है। फोन के टीजर में जो पहला लुक नजर आया है उसमे फोन के सामने का हिस्सा दिखाई दे रहा है जो पिंक कलर का है और उस पर बार्बी की ब्रांडिंग भी की गई है। इस फोन की कितनी कीमत होगी यह तो घोषणा नहीं की गई है लेकिन अगर आप इसे खरीदना चाहें तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से इसके बारे में सारी अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।

हाल ही में कंपनी ने पेश किए थे ये दो फ़ोन

बीते हफ्ते कंपनी द्वारा एंड्रॉयड 14 OS पर चलने वाले HMD Crest और Crest Max 5G को लांच किया गया है। HMD Crest की कीमत 12,999 रूपए और Crest Max 5G की कीमत 14,999 रुपए रखी गई है। इन दोनों फोन के अंदर 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले दी गई है। HMD Crest में 50 एमपी का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और Crest Max 5G में 64 मेगापिक्सल मैं लेंस का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

दोनों का सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। वही बात करें इसकी बैटरी की तो दोनों के साथ 5000 mAh की बैटरी 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जाती है। Crest फोन को कंपनी ने मिडनाइट ब्लू, लश लिलाक और रॉयल पिंक कलर में पेश किया है जबकि Crest Max 5G फोन को कंपनी ने मैक्स एक्वा ग्रीन, डीप पर्पल और रॉयल पिंक कलर में पेश किया है।

cfd894f9e2bee6a456b2fe35d3d4d702

Sarkari Gate Team

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment