Ambrane PowerLit 30: अगर आपको भी ज्यादा ट्रैवल करना पड़ता है और आप अपने स्मार्टफोन को समय पर चार्ज नहीं कर पाते, तो आज की यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के पावर बैंक के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो कुछ ही मिनट में आपके स्मार्टफोन और लैपटॉप को चार्ज कर देगा। हाल ही में मोबाइल एसेसरीज ब्रांड्स Ambrane की तरफ से अपना लेटेस्ट चार्जिंग सॉल्यूशन PowerLit 30 लॉन्च कर दिया गया है। आज हम आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं।
कीमत मात्र 1999 रूपये
PowerLit 30 पावर बैंक के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि यह पावर बैंक मजबूत 10000 Mah की बैटरी और टाइप सी केबल और USB ए के साथ आता है। साथ ही आपको इसमें कई सारे चार्जिंग पोर्ट भी मिलने वाले हैं। यह पावर बैंक काफी जल्दी चार्ज हो जाता है, आप इसे लैपटॉप के लिए इमरजेंसी पावर सेवर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पावर बैंक की कीमत भी 2000 रूपये से कम है। इसको परचेस करने के लिए आपको मात्र 1999 रुपए ही खर्च करने होंगे, आप अमेजन फ्लिपकार्ट या फिर ऑफिशल वेबसाइट के जरिए इसको ऑर्डर कर सकते हैं।
जल्दी से चार्ज हो जाएगा आपका स्मार्टफोन और लैपटॉप
PowerLit 30 डिजाइन के बारे में बातचीत की जाए, तो यह एक प्रीमियम मैटेलिक डिजाइन में आता है। यह 30 W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, आप इससे फोन टाइप सी, लैपटॉप और बहुत सारे डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं। इसका वजन काफी हल्का है, इसका वजन मात्र 190 ग्राम है।
मात्र 30 मिनट के अंदर आप इस पावर बैंक की मदद से आईफोन 15 को 57% तक चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा जानकारी देते हुए बताया गया कि यह पावर बैंक सेफ चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो ओवरलोड ओवर वोल्टेज, शॉर्ट सर्किट आदि से सुरक्षा प्रदान करता है।