WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Hero Navratri Pre Booking Offer: नवरात्रि के त्योहारी सीजन में हीरो और यामाहा की बड़ी छूट, 2 अक्टूबर तक स्पेशल ऑफर

Hero Navratri Pre Booking Offer: हीरो मोटोकॉर्प ने नवरात्रि के अवसर पर अपने ग्राहकों के लिए प्री-बुकिंग ऑफर की घोषणा की है जिसके तहत कंपनी के तीन प्रमुख मॉडल्स पर कैशबैक का लाभ मिलेगा। ये मॉडल है- ग्लैमर, जूम और देश की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक। ग्राहकों को इन मॉडलों पर 1 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही एरिया और फाइनेंस ऑप्शन के आधार पर अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है।

यह विशेष ऑफर 2 अक्टूबर तक वैध रहेगा और कंपनी को उम्मीद है कि इससे इस महीने उसकी बिक्री में इजाफा होगा। कंपनी की रणनीति यह है कि वह इन मॉडलों के स्टॉक को जल्द से जल्द खत्म करना चाहती है क्योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार, इन मॉडल की बिक्री उम्मीद से कम हो रही थी। डीलर्स को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह इन वाहनों को तेजी से बेचें।

यामाहा पर भी स्पेशल फेस्टिव ऑफर

दूसरी ओर, यामाहा ने भी अपने ग्राहकों के लिए विशेष फेस्टिव ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत यामाहा के 150cc FZ रेंज और 125cc Fi हाइब्रिड स्कूटर्स पर छूट दी जा रही है। FZ-S Fi Ver4.0, FZ-S Fi Ver3.0 और FZ Fi मॉडल्स पर 7 हजार रुपए तक का कैशबैक और 7999 रुपए के डाउन पेमेंट का विकल्प उपलब्ध है। वहीं, फेसिनो 125 फी हाइब्रिड और RayZR 125 Fi हाइब्रिड पर 4 हजार रुपएतक का कैशबैक और 2999 रुपए का डाउन पेमेंट भी किया गया है।

हीरो और यामाहा दोनों ने नवरात्रि के अवसर पर अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए विशेष ऑफर पेश किया है। इन ऑफिस का मुख्य उद्देश्य स्टॉक की बिक्री बढ़ाना और ग्राहकों को फेस्टिव सीजन में नई गाड़ियां खरीदने का एक सुनहरा मौका देना है। यदि आप नई बाइक या स्कूटर खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यह सही समय है जब आप इन आकर्षक छोटो पैर छूटों का फायदा उठा सकते हैं।

48048a88a2860ffa93d62e974c5d4d13

Meenu

मेरा नाम मीनू है। मै सरकारी गेट वेबसाइट पर जुलाई महीनें से काम कर रही हूँ। यहाँ पर मेरा काम लेटेस्ट स्मार्टफोन और उनसे जुडी अपडेट देना है। मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि आपको गैजेट की दुनिया में मोबाइल फोन से जुडी अपडेट सबसे पहले पंहुचा सकू।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment