Eblu Feo X Electric Scooter: मार्केट में एक के बाद एक नई इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च हो रहे हैं। इसी बीच गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने अपनी फैमिली ई- स्कूटर Eblu Feo X का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि यह वेरिएंट बेहद किफायती रेंज में मार्केट में अवेलेबल होने वाला है। इसकी कीमत 99,999 रुपए बताई जा रही है। कंपनी इस पर 3 साल या 3000 किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है।
रेंज और बैटरी कैपेसिटी
आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.36 किलोवाट लिथियम बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जोकि 110nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसे एक बार चार्ज कर देने के बाद 110 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। साथ ही इसकी मैक्सिमम स्पीड भी 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक है। इसकी चार्जिंग के लिए 60 वोल्ट का बड़ा होम चार्जर दिया गया है। यह चार्जर इस बैटरी को 5 घंटे और 25 मिनट के अंदर पूरा चार्ज कर देगा।
स्टाइल और फीचर्स भी हैं बेजोड़
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें इकोनॉमी, नार्मल और पावर मोड शामिल हैं। साथ ही इसे पांच रंगों में लॉन्च किया जाएगा, जिनमें सियान ब्लू, वाइन रेड, जेट ब्लैक, टेली ग्रे और ट्रैफिक व्हाइट जैसे ऑप्शन मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही इसमें 28 लीटर का स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है।
टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और डुअल ट्यूब ट्विन शॉकर लगे होने के कारण इसका सफर और अधिक आरामदायक होने वाला है। इसमें CBS डिस्क और हाई- रिज़ॉल्यूशन AHO LED हेडलैंप और LED टेल लैंप भी इंस्टॉल किए गए हैं जो कि आपकी यात्रा को और अधिक सुरक्षित बनाते हैं।
इन जबरदस्त फीचर्स से लेस है स्कूटर
स्कूटर की लंबाई 1850 मिमी और ऊंचाई 1140 मिमी है। इसका व्हीलबेस 1345 मिमी है। इसके साथ ही इसमें 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है। इस स्कूटर में 7.4 इंच का डिजिटल फुल- कलर डिस्प्ले, सर्विस अलर्ट, साइड स्टैंड सेंसर अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी स्टेटस, नेविगेशन असिस्टेंट, इनकमिंग मैसेज अलर्ट, कॉल अलर्ट, मोड डिस्प्ले, रिवर्स इंडिकेटर, बैटरी एसओसी इंडिकेटर, थ्रॉटल फॉल्ट सेंसर अलर्ट जैसे आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं।
आरामदायक होगी यात्रा
यात्रा को और आरामदायक बनाने के लिए इसमें एग्रोनॉमिक ग्रुप से डिजाइन की गई सीटों के साथ- साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है। इसका फ्लोर बोर्ड भी काफी चौड़ा दिया गया है। इसके अलावा इसमें चार्जिंग पॉइंट भी दिया गया है जिससे आप चलते-चलते अपना मोबाइल फोन भी चार्ज कर सकते हैं। गोदावरी इलेक्ट्रिकल मोटर बहुत पहले से इलेक्ट्रिकल व्हीकल की खुर्दरा बिक्री कर रहे हैं लेकिन अभी हाल में ही में इन्होने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट लॉन्च किया है।