Citroen Basalt Teaser: फ्रेंच वाहन निर्माता Citroen जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी एक नई SUV लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में इसका ट्रेजर भी लॉन्च किया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें नए फीचर्स क्या दिए गए हैं। तो चलिए जान लेते हैं कि इस गाड़ी में क्या नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस है।
क्या रहेंगे फीचर्स
कंपनी के द्वारा जारी किए गए 30 सेकंड के टीज़र में कंपनी ने गाड़ी के इंटीरियर के बारे में थोड़ी जानकारी दी है। इससे पता चलता है कि इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एसी यूनिट, 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सी- शेप एसी वेंट्स, लैदरेट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टॉगल स्विच और रोटरी डायल जैसे जबरदस्त फीचर्स ग्राहकों को मिलेंगे।
कैसा रहेगा इंजन
आपको बता दे कि इस गाड़ी के इंजन में 1.2 लीटर के तीन सिलेंडर दिए गए है, जिसमे टर्बो इंजन का भी ऑप्शन रहेगा। इसकी मदद से एसयूवी के मैनुअल वेरिएंट को 110 पीएस की पावर के साथ 190 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट किया जा सकेगा। छह स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट से 110 पीएस की पावर और 205 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट किया जा सकेगा।
इनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में Citroen इससे पहले 3 उत्पाद पेश कर चुकी है। उम्मीद है कि इसको सी3 एयरक्रॉस और सी5 एयरक्रॉस के बीच में पोजिशन किया जा सकता है। वहीं इससे पहले आईसीई के साथ सी3 और सी3 एयरक्रॉस के अलावा सी5 एयरक्रॉस पहले से ही भारतीय मार्केट में मौजूद है। कंपनी eC3 को भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट के भीतर ही लॉन्च करेंगी। मार्केट में इसका मुकाबला टाटा की ओर से 7 अगस्त को लांच की जाने वाली Tata Curvv के साथ होगा।
कितनी रहेगी कीमत
अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी 2 अगस्त 2024 को इस एसयूवी को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इसकी एक्स शोरूम कीमत 14 लाख रुपए हो सकती है।