WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Best Selling Car June 2024: स्विफ्ट से लेकर क्रेटा तक सब फेल, जून में कर डाली जबरदस्त बिक्री

Best Selling Car June 2024: टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी में चल रही जंग में टाटा मोटर्स एक कदम और आगे बढ़ चुकी है। दरअसल इस कम्पटीशन में बीते जून में टाटा मोटर्स ने बाजी मार ली है। दरअसल SUV टाटा पंच ने इस साल की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही मारुति स्विफ्ट को पछाड़ दिया। अब यह देश की नंबर एक कार बन चुकी है। हुंडई क्रेटा और मारुति अर्टिगा से लेकर बलेनो, वैगनआर, डिजायर, ब्रेजा, महिंद्रा स्कॉर्पियो और टाटा नेक्सॉन समेत सभी गाड़ियां टाटा पंच के आगे फीकी नजर आई। बात करें यदि जून की टॉप 10 कारों की तो उनका लेखा- जोखा भी जान लीजिए।

नंबर 1 पर रही टाटा पंच

पिछले महीने देश भर के टाटा शोरूम में देश की सबसे किफायती SUV पंच को खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। महीने भर में 18,238 ग्राहक इसे अपने घर ले आए। इसकी बिक्री में 66% की बढ़ोतरी हुई। बता दें कि इसका एक्सशोरूम प्राइस 6.13 लाख से लेकर 15.49 लाख रुपए तक है।

दूसरे पायदान पर पहुंची मारुति स्विफ्ट

मई के महीने तक नंबर एक की कुर्सी पर कब्ज़ा जमाए बैठी मारुति सुजुकी स्विफ्ट नंबर 1 की कुर्सी से खिसक कर नंबर 2 पर पहुंच चुकी है। जून के महीने में 16,422 ग्राहकों ने इसे खरीदा।

तीसरे नंबर पर रही हुंडई क्रेटा

हुंडई की क्रेटा गाड़ी इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर रही। 16,293 ग्राहकों ने इसे खरीदा। इसकी बिक्री में 13% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई।

चौथे नंबर पर रही मारुति सुजुकी अर्टिगा

मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार अर्टिगा बीते महीने देश भर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में चौथे नंबर पर रही। बिक्री में सालाना 89% की सालाना बढ़ोतरी के साथ इसे 15,902 ग्राहकों ने खरीदा।।।

मारुति बलेनो रही पांचवें नंबर पर

मारुति की एक और कार बलेनो इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही। इसे 14,895 ग्राहकों ने खरीदा। इसकी बिक्री में 6% की सालाना बढ़ोतरी देखने को मिली।

छठे नंबर पर रही मारुति सुजुकी वैगनआर

जून के महीने में देश की बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में छठे पायदान पर मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर फैमिली कार वैगनआर रही। महीने भर में इसे 13,790 ग्राहकों ने खरीदा। इसकी बिक्री में 21% की सालाना कमी देखी गई।

7वें पायदान पर रही मारुति सुजुकी डिज़ायर

मारुति की एक और कार डिजायर इस लिस्ट में 7वें नंबर पर रही। 13,421 ग्राहक इसे खरीद कर अपने घर ले गए। इसकी बिक्री में सालाना 44% की बढ़ोतरी देखने को मिली।

आठवें नंबर पर रही मारुति सुजुकी ब्रेजा

मारुति सुजुकी ब्रेजा जून के महीने में बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में आठवें नंबर पर रही। इसे 13,172 ग्राहकों ने खरीदा और इसकी बिक्री में सालाना 25% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

9वें पायदान पर रही महिंद्रा स्कॉर्पियो

जून के महीने में टॉप सेलिंग कार की लिस्ट में महिंद्रा स्कार्पियो 9वें नंबर पर रही। 12,307 ग्राहकों ने इस पर भरोसा किया और खरीद कर घर ले गए। इसकी बिक्री में 42% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई।

लिस्ट में 10वें नंबर पर आई टाटा नेक्सॉन

टाटा मोटर्स की कार SUV नेक्सॉन जून के महीने में टॉप 10 की लिस्ट में आखिरी पायदान पर रही। इसे 12,066 ग्राहकों ने खरीदा।

cfd894f9e2bee6a456b2fe35d3d4d702

Sarkari Gate Team

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment