iQOO Z9 Lite 5G: नामी कंपनी iQOO द्वारा 15 जुलाई को अपने नए स्मार्टफोन iQOO Z9 Lite 5G को लांच कर दिया जाएगा। बता दें कि यह ब्रांड की Z9 सीरीज का सबसे सस्ता फोन होने वाला है। इसमें जबरदस्त व आकर्षक फीचर्स हैं. कंपनी सेल के लिए इसे अमेजॉन पर उपलब्ध करवाएगी।
अमेज़ॉन पर लॉन्च हुई माइक्रो साइट
बता दें कि अमेजॉन पर इसकी माइक्रो साइट भी लाइव कर दी गई है, जहां पर इसके बारे में सारी डिटेल्स दी गई है। कंपनी इस फोन को बहुत ही कम कीमत पर लॉन्च करने वाली है। आज हम आपको इसकी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे। हालांकि कंपनी द्वारा अभी इसकी कीमतों को लेकर जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इतना जरूर है कि यह ब्रांड का अब तक का सबसे सस्ता फोन होने वाला है। यह फोन 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लांच किया जा सकता है।
दो कलर ऑप्शंस में होगा लॉन्च
कंपनी द्वारा इस फोन को दो कलर ऑप्शंस मोचा ब्राउन और ऐक्वा फ्लो में लॉन्च किया जाएगा। इसके अंदर रैक्टेंगुलर कैमरा माड्यूल मिलेगा। इसके राउंडेड कॉर्नर होंगे। इसके अंदर ड्यूल रियर कैमरा और एलईडी फ्लैशलाइट भी मिलेगी। राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन मिलेगा।
यह होगी स्पेसिफिकेशन
बात करें यदि इसके स्पेसिफिकेशन की तो इसके अंदर 6.56 इंच का एलइडी पैनल 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। इसके अलावा इसके अंदर वाटर ड्रॉप स्टाइल नॉच और स्क्रीन 840 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलेगी। MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ कंपनी फोन को लॉन्च करेगी।
इतनी होगी मेमोरी और बैटरी
इस फोन को 6GB तक RAM और 128GB स्टोरेज में लॉन्च किया जाएगा। फोन के अंदर ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अंदर प्राइमरी कैमरा 50 एमपी का होगा तथा सेकेंडरी लेंस 2 एमपी का होने वाला है। सेल्फी के दीवानों के लिए कंपनी इसके फ्रंट में 8 एमपी का कैमरा दे रही है। बात करें यदि इसकी बैटरी की तो यह 5000 mAh की बैटरी के साथ लांच किया जाएगा।