Xiaomi Mix Flip: शाओमी ने अपने पहले फ्लिप फोल्डेबल फोन को वैश्विक बाजार में लॉन्च कर दिया है। Xiaomi Mix Flip जोकि कंपनी का पहला क्लैमशेल फोल्डिंग स्मार्टफोन है, अब ग्लोबल लेवल पर उपलब्ध है। इसे पहले चीन में जुलाई में लॉन्च किया गया था। इसके साथ ही फोन में 16GB तक की रैम और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। हालांकि, फिलहाल इसे चुनिंदा बाजारों में ही पेश किया गया है और भारत में लॉन्च के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। आइए, इस फोन की कीमत और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
Xiaomi Mix Flip के फीचर्स
शाओमी MIX Flip में 6.86-इंच का 1.5K TCL C8+LTPO प्राइमरी डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, HDR10+ और डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, फोन में 4-इंच का 1.5K कवर डिस्प्ले भी है, जो शाओमी शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।
इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट का उपयोग किया गया है, जो गैलेक्सी Z Fold 6 में भी इस्तेमाल होता है। 4780mAh की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है, हालांकि इसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा नहीं है।
Xiaomi MIX Flip का कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर शामिल है, जो कवर डिस्प्ले पर स्थित है। वहीं, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा प्राइमरी डिस्प्ले पर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
Xiaomi MIX Flip की कीमत
Xiaomi MIX Flip की शुरुआती कीमत लगभग 1,21,000 रुपए है, जो इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए है। फिलहाल इसे यूरोप में ब्लैक और पर्पल कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। अन्य बाजारों में इसकी उपलब्धता की जानकारी अभी नहीं दी गई है।