Volvo XC90: वोल्वो सितंबर में XC90 को पेश करने जा रहा है। आपको बता दे कि ऐसा माना जा रहा है कि इस कार में सभी आधुनिक फीचर्स लगे हुए होंगे। ये कार काफी लग्जरी फीचर्स से भरपूर होगी। इसका डिजाइन भी काफी बेहतरीन होगा। हालांकि इसके पावर ट्रेन को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है, परंतु अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसका इंजन XC90 में Lynk & Co.09 के जैसा कुछ- कुछ मिलता जुलता हो सकता है।
कैसा रहेगा इंजन
अगर बात करें इसके इंजन की तो इसमें 2 लीटर इनलाइन इंजन 4 लगाया गया है। ये माइल्ड- हाइब्रिड सेटअप 251bhp की पावर के साथ 350Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। वहीं इसका दूसरा वर्जन प्लग- इन हाइब्रिड वर्शन होगा जिसमे 547bhp और 845Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला इंजन लगाया गया है। इसके 2 लीटर की कैपेसिटी वाले इंजन को चार मोटर के साथ जॉइन किया जाता है तो इसकी रेंज लगभग 161 किलोमीटर तक हो जाती है।
वोल्वो XC90 का इंटीरियर
अगर बात करें इस कार के इंटीरियर की तो कंपनी ने जो टीजर लॉन्च किया है, उसमें साफ- साफ देखा जा सकता है कि इसमें एक स्कल्प्टेड हुड और थोर- हैमर LED डेटाइम रनिंग लैंप वाले नए हेडलैम्प को इंस्टॉल किया गया है। इसके साथ फेसलिफ्ट में 14.5-इंच वर्टिकल ओरिएंटेड टचस्क्रीन मिलेगा। इसमें आठ कैमरे और रडार के साथ LiDAR लेज़र बेस्ड सराउंड-व्यू सेंसिंग सिस्टम लगाया गया है।
कब होगी लॉन्च
कंपनी आने वाले 4 सितंबर को 90/90 इवेंट का आयोजन करने जा रही है और ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसी दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी इस कार को लॉन्च करने वाली है। भारतीय बाजार में साल 2025 तक इस कार के लॉन्च होने की उम्मीद है।