Vivo Y18t Launched: आज की इस खबर में हम आपको 10000 रूपये से कम के बजट में आने वाले एक शानदार स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देने वाले हैं। हम Vivo Y18T के बारे में बातचीत कर रहे हैं, कंपनी की तरफ से चुपचाप इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। आज हम आपको इसमें मिलने वाले डिटेल फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसके बाद आप काफी आसानी से यह है डिसाइड कर पाएंगे कि आपको इस फोन को परचेस करना चाहिए या नहीं।
10 हजार से कम में मिल रहा यह नया स्मार्टफोन
Vivo Y18t 5G Smartphone IP54 रेटिंग के साथ आता है।कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन में दो कलर ऑप्शन दिए जा रहे हैं आप अपने पसंद से किसी को भी आर्डर लगा सकते हैं। अगर आप इस स्मार्टफोन के 4GB रेम प्लस 128GB स्टोरेज वेरिएंट को परचेस करते हैं, तो आपको 9499 रूपये खर्च करने होंगे। इस स्मार्टफोन में आपको जैम ग्रीन और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। मौजूदा समय में यह स्माटफोन वीवो इंडिया स्टोर और फ्लिपकार्ट पर भी सेल के लिए उपलब्ध है।
8GB तक रैम
Vivo Y18t 5G Smartphone में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए तो आपको इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्पले मिल रही है जो 90HZ के रिफ्रेश रेट के साथ आ रही है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर बेस्ड है और ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है। यह स्मार्टफोन यूनिसॉक T612 चिपसेट के साथ 4 GB LPDDR4X रैम और eMMC 5.1 पर चलता है। कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन में ऑन बोर्ड मेमोरी को 8GB तक बढ़ाने के लिए एक्सटेंडेड रैम फीचर भी दिया जा रहा है।
5000 Mah की बड़ी बैटरी
इसमें मिलने वाले कैमरा सेटअप के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 0.08 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी मिलने वाला है। खास बात यह है कि सेल्फी के लिए भी आपको आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ओपन किया जा रहा है, यह स्मार्टफोन 15 W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रहा है। आपको 5000 Mah की बड़ी बैटरी भी मिल रही है, कंपनी की तरफ से स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप को लेकर भी बड़ा दावा किया जा रहा है कि आप इस स्मार्टफोन में 6.8 घंटे तक लगातार पबजी खेल सकते है।
मिल रहे यह बेहतरीन फीचर्स
कुल मिलाकर कीमत के हिसाब से यह स्मार्टफोन एकदम बेहतरीन विकल्प साबित होने वाला है। इसमें आपको कई सारे एक्स्ट्रा फीचर भी मिल रहे है जिसमें ब्लूटूथ 5.2, एफएम रेडियो, जीपीएस वाई-फाई और यूएसबी टाइप सी- पोर्ट भी शामिल है। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, मोटर जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी है। साथ ही बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए इस फोन को IP54 रेटिंग मिली है।