Vivo S20: वीवो की तरफ से जल्द ही भारतीय बाजारों में अपने नए स्मार्टफोन को लांच किया जा सकता है, इसको लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी बज बना हुआ है। आज की इस खबर में हम आपको Vivo S 20 स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो जल्द ही बाजारों में एंट्री कर सकता है। आज हम आपको इसके स्पेसिफिकेशंस, लेटेस्ट फीचर्स और कैमरा सेटअप के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं।
मिलेगी एकदम बढ़िया डिस्प्ले
Vivo की तरफ कुछ समय पहले ही Vivo S19 को लांच किया गया था जिसे यूजर्स का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला। अब स्मार्टफोन की सक्सेस के तौर पर Vivo S20 को लांच किया जाएगा। इस अपकमिंग स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलने वाला है जो इस स्मार्टफोन को अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन से और भी खास बना रहा है। Vivo के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई प्रकार की खबरें वायरल हो रही है उनके अनुसार आपको स्मार्टफोन में 6.67 इंच की 1.5 K AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है जिसका रिफ्रेश रेट 120 HZ का होने वाला है।
50 MP का सेल्फी कैमरा
कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन को 16GB तक की LPDDR5X रैम और 512 जीबी तक के स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है। प्रोसेसर के लिहाज से भी यह स्मार्टफोन एकदम बढ़िया होने वाला है, इसमें आपको स्नैपड्रैगन 7 gen 3 चिपसेट मिलने वाला है। इस स्मार्टफोन में आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेंन लेंस के साथ-साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी शामिल है। कंपनी की तरफ से सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर किया जा रहा है।
कब होगी बाजार में एंट्री
आपको 6500 Mah की बड़ी बैटरी मिलेगी जो 80W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रही है। कुल मिलाकर वीवो का यह अपकमिंग स्मार्टफोन फीचर्स के लिहाज से अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर कर देगा, हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्च को लेकर कोई भी बड़ी अपडेट शेयर नहीं की गई है। अब देखना होगा कि कंपनी इस स्मार्टफोन को इसी साल या फिर नेक्स्ट ईयर की शुरुआत में बाजारों में एंट्री करवाती है।