Tecno Pop 9 Launch Date: चाइनीस टेक कंपनी टेक्नो की तरफ से भारतीय बाजारों में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए जा रहे हैं।अभी कंपनी की तरफ से एक और नए स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया गया है, जानकारी देते हुए बताया गया कि इस नए स्मार्टफोन को 22 नवंबर को मार्केट का हिस्सा बनाया जा रहा है।आज की इस खबर में हम आपको इसी स्मार्टफोन के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं,जिसके बाद आप काफी आसानी से यह डिसाइड कर पाएंगे कि आपको इस फोन को परचेस करना चाहिए या नहीं।
6.67 इंच की बेहतरीन डिस्प्ले
कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि टेक्नो का यह नया स्मार्टफोन नई जनरेशन के यूजर्स को ध्यान में रखकर ही डिजाइन किया गया है। Tecno Pop9 Smartphone में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए तो आपको 6.67 इंच की एचडी प्लस डायनेमिक पंच होल डिस्पले मिलने वाली है, इसका रिफ्रेश रेट 120HZ का होने वाला है। इसके अलावा, कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक G50 प्रोसेसर का भी इस्तेमाल किया गया है।
5000 Mah की बड़ी बैटरी
टेक्नो की तरफ से दावा किया जा रहा है कि नए प्रोसेसर के साथ यूजर्स को आसान मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंस भी मिलने वाला है।रोजमर्रा के काम तो इसके जरिए काफी आसानी से होंगे ही, साथ ही एंटरटेनमेंट लवर के लिए भी यह स्मार्टफोन बेहतरीन चॉइस साबित होने वाला है। इसमें यूजर्स को 5000 Mah की बड़ी बैटरी मिलने वाली है, हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इसके कीमत और वेरिएंट से जुड़ी हुई जानकारी शेयर नहीं की गई है।
22 नवंबर को होगा लॉन्च
ना ही अभी तक कैमरा स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई भी बड़ी डिटेल शेयर की गई है। इस बारे में जानकारी के लिए आपको दो-चार दिन का इंतजार करना होगा, जब 22 नवंबर को यह स्मार्टफोन लॉन्च होगा तभी इस बारे में जानकारी सामने आएगी। अगर आप भी किसी बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश में है, तो निश्चित रूप से टेक्नो का यह स्मार्टफोन आपको काफी पसंद आने वाला है। इस स्मार्टफोन को खास तौर से नई जनरेशन को ध्यान में रखकर ही लॉन्च किया जा रहा है।