WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

लोडिंग क्षमता और परफॉर्मेंस सब मामलों में बेस्ट है इलेक्ट्रिक ट्रक Switch IeV4, इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ लुक भी है जबरदस्त

Switch IeV4: अशोक लीलैंड की सब्सिडरी कंपनी स्विच मोबिलिटी द्वारा कमर्शियल व्हीकल के सेगमेंट में IeV सीरीज को पिछले साल लॉन्च किया गया था। इसके तहत दो मॉडल IeV4 और IeV3 को पेश किया गया था। इनका डिजाइन अशोक लीलैंड के ICE इंजन वाले ट्रक ‘दोस्त’ और ‘बड़ा दोस्त’ का अपग्रेडेड वर्जन कहा जा सकता है।

एंटीरियर और एक्सटीरियर में हुए ये बदलाव

एंटीरियर और एक्सटीरियर के तौर पर इसमें कई बदलाव किए गए हैं। स्पोर्टिंग स्लीक हेडलैम्प्स के साथ इंटीग्रटेड ग्रिल, चार्जिंग पोर्ट और EV-स्पेशल ग्राफिक्स के कांबिनेशन इसके लुक को आकर्षक बनाने का काम करता है। आरामदायक यात्रा को सुनिश्चित करने के लिए इसके इंटीरियर में काफी सुविधा दी गई है। इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डुएल टोन डैशबोर्ड जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

मोटर कैपेसिटी और बाकि फीचर्स

IeV3 के अंदर 40 किलोवाट मोटर लगाई गई है जो 190 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। leV 4 में 60 वाट का मोटर लगाया है जो 230 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। IeV3 में पेलोड क्षमता 1200 किलोग्राम और IeV4 में 1700 किलोग्राम है। IeV4 में IeV3 के अपेक्षा भारी सामान रखने के लिए ज्यादा कार्गो स्पेस दिया जाता है। इन दोनों की स्टोरेज डैक की डाइमेंशन क्रमशः 8ft x 5ft x 1.6ft और 9ft x 5ft x 1.7ft है।

पावरट्रेन और कीमत

IeV3 में 25.6 kWh LFP बैटरी पैक और IeV4 में 32.2 kWh LFP बैटरी पैक मिलती है। IeV3 की बैटरी को 3.3 किलोवाट चार्जर का इस्तेमाल करके 6 घंटे में चार्ज कर सकते हैं। यह एक बार चार्ज करने पर 140 किलोमीटर की रेंज देती है। वहीं IeV4 में बैटरी पैक को 3.3 किलोवाट चार्जर का इस्तेमाल करके 8 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। एक बार चार्ज करने पर यह 130 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। IeV4 की भारतीय बाजार में कीमत 15.3 लाख रुपये (एक्स शोरूम) जबकि IeV4 की कीमत 12.33 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है।

cfd894f9e2bee6a456b2fe35d3d4d702

Sarkari Gate Team

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment