Sharp AQUOS R9 Pro: अगर आप भी नया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज की यह खबर सुनकर आप काफी खुश होने वाले हैं। Shrap की तरफ से अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Shrap AQUOS R9 Pro को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने को लेकर ऐलान कर दिया गया है। जब भी नया खरीदने की प्लानिंग करते हैं तो हमारे मन में कई सारे सवाल होते हैं कि क्या यह स्मार्टफोन हमारे लिए बेस्ट चॉइस साबित होगा या नहीं।आज हम आपको उसके बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं जिसके बाद आप काफी आसानी से यह डिसाइड कर पाएंगे कि आपको यह फोन परचेज करना चाहिए या नहीं।
सबसे पहले जापान में होगा लॉन्च
Shrap AQUOS R9 Pro स्मार्टफोन को शुरुआत में जापान में लॉन्च किया जाएगा, उसके बाद इसे ताइवान इंडोनेशिया और सिंगापुर जैसे देशों में लॉन्च किया जाएगा। अगर आप भी फोटो लवर है और किसी ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में है, जो बेहतरीन क्वालिटी की पिक्चर्स क्लिक करें तो आप इस स्मार्टफोन को परचेस कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी, परफॉर्मेंस और स्मार्ट फीचर्स को शामिल किया गया है यूजर्स भी इसके लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कैमरा लवर को आएगा यह स्मार्टफोन काफी पसंद
Shrap AQUOS R9 Pro खास तौर पर फोटोग्राफी के लिए ही इस डिजाइन किया गया है।यह फोन Leica के साथ डेवलप ट्रिपल कैमरा से सेटअप के साथ आता है, हर कैमरा स्टैंडर्ड वाइड एंगल और टेलीफोन में हाई डेफिनेशन को सपोर्ट करता है।आप टेलिफोटो लेंस को 2.8x तक ऑप्टिकल जूम और 20x तक डिजिटल ज़ूम कर सकते हैं।
कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 S gen3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 128 जीबी तक स्टोरेज मिलने वाला है। कंपनी की तरफ से इसे कई कलर ऑप्शंस में उपलब्ध करवाया गया है, आप अपनी मर्जी से किसी भी को परचेस कर सकते हैं। गेमिंग के लिहाज से भी यह काफी बेहतरीन होने वाला है, टॉप स्पीकर एक मेटल के बॉक्स में लगा हुआ है जो साउंड क्वालिटी को और भी बेहतर बनाने में सक्षम है।