Sasta iPhone: अगर आप भी आईफोन के दीवाने हैं तो आज की यह खबर सुनकर आप काफी खुश होने वाले हैं। खबरें सामने आ रही है कि कंपनी की तरफ से iphone SE लाइनअप के साथ iPhone SE 4 Plus को भी लॉन्च किया जा सकता है, आज की इस खबर में हम आपको वायरल हो रही इस खबर की सच्चाई के बारे में जानकारी देने वाले हैं। कुछ समय पहले ही कंपनी की तरफ से आईफोन 16 को लांच किया गया था, जो यूजर्स को काफी पसंद भी आ रहा है।
जल्द एप्पल लॉन्च करेगा बजट फ्रेंडली फोन
iPhone SE 4 से जुड़ी हुई कई खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अगर एप्पल की तरफ से इन बदलावो के साथ दोनों फोन को लांच किया जाता है तो यह एप्पल की बजट फ्रेंडली आईफोन रेंज में एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है। iPhone SE 4 एक 3D प्रिंटेड मॉकअप देखा है और इसकी तुलना मौजूद आईफोन 14 के एसेसरीज से भी की जा रही है।
मिलेंगे यह लेटेस्ट फीचर्स
खबरें सामने आ रही है कि यह iphone काफी हद तक आईफोन 14 के जैसा ही होने वाला है। इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए तो आपको 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलने वाली है। कंपनी की तरफ से पुराने लाइटिंग कनेक्टर की बजाय यूएसबी पोर्ट की सुविधा भी दी जा सकती है। इस डिवाइस में आपको नीचे की तरफ राइट साइड और लेफ्ट साइड में तीन छेद मिल सकते हैं जो कि इस आईफोन 14 के जैसा ही बना रहे है।
भारत में कब होंगी iPhone SE 4 एंट्री
पिछले कुछ हफ्तों से पता चला है कि इस फोन में आपको संभावित a18 चिपसेट मिल सकता है, जो आईफोन 16 को भी पावर देता है। इसमें आपको 8GB की रैम मिलेगी, साथ ही कई AI फीचर्स भी मिलने वाले हैं। कैमरा सेटअप भी एकदम बढ़िया होगा, 48 मेगापिक्सल का मैन कैमरा मिलने वाला है। अगर आप भी इसकी लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं, तो अभी आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग मार्च 2024 में होने की उम्मीद जताई जा रही है, हालांकि ऑफिशियल रूप से कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई भी बड़ा ऐलान नहीं किया गया। अब देखना होगा कि यह आईफोन कब बाजारों में एंट्री करता है।