Samsung Galaxy S25 Slim: भारत में इन दिनों फोल्डेबल स्माटफोन का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है। अब सैमसंग की तरफ से गैलेक्सी Z स्पेशल एडिशन के बाद Samsung Galaxy S25 Slim पर काम किया जा रहा है, यह भी ब्रांड का एक फ्लैगशिप फोन होने वाला है। आज की इस खबर में हम आपको इसी से जुड़ी हुई लेटेस्ट अपडेट के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं, इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहना है।
जल्द सैमसंग लॉन्च करेगा यह नया स्मार्टफोन
Samsung Galaxy S25 Slim के कैमरा सेटअप को लेकर इन दिनों काफी खबरें सामने आ रही है। इस स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का मेंन कैमरा मिलने वाला है बता दे कि यह कैमरा कथित तौर पर अल्ट्रा लेवल सेंसर के समान है जिसका इस्तेमाल सैमसंग की तरफ से पहले ही अल्ट्रा फ्लैगशिप में किया जाता है। खास बात यह है कि सैमसंग की तरफ से पहले ही दक्षिण कोरिया में हाल ही में लॉन्च किए गए गैलेक्सी Z फोल्ड स्पेशल एडिशन में भी ऐसा ही कैमरा यूज किया गया था।
एप्पल भी कर रहा स्लीम फोन पर काम
अगर आप भी कैमरा लवर है तो यह स्मार्टफोन आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करने वाला। Samsung Galaxy S25 Slim स्मार्टफोन पर इन दिनों जोरों- शोरों से काम किया जा रहा है, खबरें सामने आ रही है कि कंपनी की तरफ से इस फोन को एक स्लिम लुक दिया जा सकता है। इस एडिशन के जरिए सैमसंग के पतले और हल्के दृष्टिकोण की वापसी के भी संकेत मिल रहे हैं। सैमसंग की तरह ही एप्पल स्लिम फोन पर काम कर रहा है। एप्पल की तरफ से कथित तौर पर अपकमिंग आईफोन 17 सीरीज का स्लीम और एयर वर्जन डेवलप किया जा रहा है।
कब तक किया जाएगा लॉन्च
जानकारी देते हुए बताया गया कि S25 स्लिम, S25 लाइनअप का हिस्सा होगा और इस लाइनअप में गैलेक्सी S25 (SM-S931), गैलेक्सी S25+ (SM-S936) और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा (SM-S938) को शामिल किया जा सकता है। फिलहाल, गैलेक्सी S25 स्लिम के सटीक डाइमेंशन और मोटाई की डिटेल सामने नहीं आई है, हालांकि इसके स्टैंडर्ड S25 मॉडल से काफी अलग होने की उम्मीद है। अब देखना होगा कि इसके लॉन्च से जुड़ी हुई अपडेट कब तक सामने आती है।