Redmi K80 Series Launch Date: रेडमी की तरफ से k80 सीरीज को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली गई है, खबरें सामने आ रही है कि कंपनी 27 अक्टूबर को चीन में रेडमी K 80 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। आज की इस खबर में हम आपको इसी में मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं, जानकारी देते हुए बताया गया कि कंपनी की तरफ से इस लाइनअप में केवल दो मॉडल Redmi K80 और Redmi K80 Pro को ही शामिल किया गया है। आज हम आपको इन दोनों के बारे में ही जानकारी देने वाले हैं।
जल्द रेडमी देगा यूजर्स को बड़ा तोहफा
Redmi की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि इन लेटेस्ट स्मार्टफोन को कंपनी Redmi K70e के सक्सेसर के रूप में लॉन्च नहीं करेगी। इस फोन से जुड़ी हुई कई फोटो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिससे पता चल रहा है कि कंपनी की तरफ से इस फोन में किन बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया हैं।
Redmi K80 सीरीज में पिछले साल के रेडमी k70 लाइनअप की तुलना में बिल्कुल ही अलग डिजाइन मिलने वाला है, k80 सीरीज में आपको गोल कैमरा माड्यूल दिया गया है जो कंपनी के Civi सीरीज के स्मार्टफोन की याद दिलाता है।
कैसा मिलेगा कैमरा सेटअप
कैमरा आयरलैंड में तीन कैमरे है, जिसमें बाहर की तरफ एक होरिजेंटल एलईडी फ्लैश शामिल है। अभी तक भी कंपनी की तरफ से फ्रंट कैमरे के बारे में कोई भी बड़ी अपडेट सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि दोनों ही मॉडल में एक फ्लैट डिस्प्ले मिलने वाली है। वायरल हो रही तस्वीरों के अनुसार कंपनी की तरफ से K80 सीरीज को चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसमें ग्रे-ब्लू -ग्रीन और ब्लैक शामिल है।
27 नवंबर को लॉन्च होगी Redmi K 80 सीरीज
अब जल्द ही कंपनी की तरफ से यूजर्स का इंतजार खत्म कर दिया जाएगा और 27 तारीख को इन शानदार स्मार्टफोन की चीन में एंट्री होने वाली है, पिछले काफी समय से यूजर्स इनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। K80 सीरीज में डुअल कैमरा सेटअप है जबकि प्रो में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, हालांकि कंपनी की तरफ से ऑफिशियल रूप से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। उम्मीद की जा रही है कि k80 प्रो एक स्पेशल वर्जन में भी आएगा। Redmi K80 सीरीज का चीन में iQOO Neo 10 और iQOO Neo 10 Pro से कड़ा मुकाबला होने वाला है।
होगा iQOO Neo 10 से कड़ा मुकाबला
कंपनी की तरफ से पहले ही पुष्टि कर दी गई है कि iQOO Neo 10 ममें स्नैपड्रेगन जेनरेशन 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि इसके प्रो वर्जन में Dimensity 9400 चिपसेट मिलने वाला है। इसकी तुलना में K80 और K80 प्रो में आपको स्नैपड्रेगन जेनरेशन 3 प्रोसेसर मिलने वाला है। यह दोनों ही स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एकदम बेहतरीन विकल्प साबित होने वाले हैं, हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इनकी कीमतों से पर्दा नहीं उठाया गया है।