Redmagic 10 Pro Launched: रेड मैजिक की तरफ से चीन में दो नए स्मार्टफोन को लांच कर दिया गया है। आज हम RedMagic 10 Pro और RedMagic 10 Pro + Smartphone के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं। साथ ही आपको यह भी बताइए कि भारत में इस स्मार्टफोन को लांच किया जाएगा या नहीं या कब तक लांच किया जा सकता है। जब भी हम नया फोन खरीदने की प्लानिंग करते हैं, तो हमारे मन में कई सारे डाउट होते हैं। आज हम आपको इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं जिसके बाद आपके सारे डाउट क्लियर हो जाएंगे।
चीन में लॉन्च हुआ रेड मैजिक का यह नया स्मार्टफोन
RedMagic 10 Pro को 12gb तक की रैम और 512gb तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। चीन में इसकी शुरुआती कीमत 4999 युवान यानी कि करीब 58425 रूपये है। वही रेड मैजिक 10 प्रो प्लस को कंपनी की तरफ से 24gb तक की रैम और एक TB तक के इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया गया है, इसकी शुरुआती कीमत 599 युआन यानी कि करीब 70130 रूपये के आसपास है।
7050 Mah की बड़ी बैटरी
जानकारी देते हुए बताया गया की कंपनी की तरफ से इस फोन का एक गोल्डन सागा वेरिएंट भी लॉन्च किया गया है जिसे कंपनी की तरफ से 24gb तक की रैम और एक TB तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है, इसकी कीमत 9499 युआन यानी कि करीब 1 लाख 11025 रूपये है। 18 नवंबर से चीन में स्मार्टफोन की सेल भी शुरू हो रही है, यूजर्स इसकी लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस स्मार्टफोन में आपको 7050 Mah की बड़ी बैटरी के साथ कई बेहतरीन फीचर्स भी मिल रहे हैं।
मिल रहे एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स
कंपनी की तरफ से रेड मैजिक 10 प्रो की लॉन्च कर दिया गया है। Red Magic 10 Pro + Smartphone स्मार्टफोन को चीन में 13 नवंबर को लांच किया गया। यूजर्स इसके लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस फोन में यूजर्स को 120fps पर 2K तक गेमिंग रेजोल्यूशन का भी सपोर्ट मिलने वाला है, जो इस स्मार्टफोन को और भी खास बना रहा है। इस स्मार्टफोन में 7050 Mah की बड़ी बैटरी पेश की जा रही है, जो गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखकर ही डिजाइन की गई है।
मिलेगा यह बढ़िया प्रोसेसर
NX789J कोडनेम वाले इस डिवाइस ने 31,16,126 अंकों के चौंका देने वाले स्कोर के साथ पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वही इस बढ़िया परफॉर्मेंस का श्रेय इसके शक्तिशाली हार्डवेयर को जाता है। इस फोन से जुड़ी हुई कई खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिनसे जानकारी मिली है कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर, 24GB LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज पैक करता है।