Realme Narzo 70 Curve: अगर आप भी भारत में रहते हैं और जल्द ही रियलमी का नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। कुछ समय पहले ही कंपनी की तरफ से रियलमी Narzo 70 Curve को चीन में लॉन्च किया गया था। अब खबरें सामने आ रही है कि जल्द से जल्द कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने वाली है, आज हम आपको इसी से जुड़ी हुई लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
जल्द भारत में होगी रियलमी के इस स्मार्टफोन की एंट्री
भारत में इन दिनों कई बड़ी कंपनियों की तरफ से अपने लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए जा रहे हैं। इसी दिशा में अब Realme Narzo 70 Curve को लॉन्च करने की तैयारी कर दी गई है इस फोन की प्राइस रेंज के बारे में भी अपडेट सामने आई है, यह रियलमी Narzo 70 Curve सीरीज का पांचवा फोन होने वाला है। इसमें यूजर्स को एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं। खबरें सामने आ रही है कि Realme Narzo 70 Curve की इसी साल दिसंबर महीने के लास्ट तक भारत में एंट्री हो सकती है।
क्या रहेगी शुरुआती कीमत
कर्व्ड स्क्रीन वाले नए नियो स्मार्टफोन की कीमत देश में 15000 रूपये से 20000 के बीच होने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि यह नया स्मार्टफोन भी Narzo 70, Narzo 70 Pro, Narzo 70x, और Narzo 70Turbo 5G के जैसा ही होने वाला है। कंपनी की तरफ से Realme Narzo 70 को 14,999 रूपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। वहीं, इसके प्रो वेरिएंट की कीमत 18,999 रूपये है। रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट दिया जा सकता है।
कब तक किया जाएगा लॉन्च
इसमें 6.67 इंच की स्क्रीन और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी शामिल है। साथ ही 50 मेगापिक्सल का मेंन कैमरा मिल रहा है, इस स्मार्टफोन के लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। अभी इसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया है, चीन में इसे काफी शानदार रिस्पांस मिला। तभी से ही भारत में यूजर्स इसके लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जल्द ही कंपनी की तरफ से यूजर्स का ही इंतजार खत्म कर दिया जाएगा।