PRANA EV Bike: SRIVARU Holding Ltd ने 2021 में अपना पहला मोटरसाइकिल PRANA लॉन्च किया था और अब यह कंपनी PRANA का लेटेस्ट मॉडल PRANA 2.0 को लॉन्च करने जा रही है। इसकी कीमत 2,55,150 रूपए बताई जा रही है। वहीं एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 150 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। कोयंबटूर में स्थित इस कंपनी का लक्ष्य लगभग 1000 यूनिट को बेचना है। इस कंपनी के संस्थापक मोहनराज रामासामी का कहना है कि इस मॉडल पर लगभग पिछले 2 सालों से काम चल रहा है और अब जो मॉडल लॉन्च किया गया है उसमें सभी आधुनिक और बेहतरीन फीचर लगाए गए हैं।
घरेलू बाजार पर करेंगे ध्यान केंद्रित
कंपनी के संस्थापक का कहना है कि कंपनी पहले घरेलू बाजार पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है। उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य है कि एक या दो साल के अंदर लगभग महानगरों में आउटलेट और फ्रेंचाइजी खोली जाएंगे। वहीं कंपनी एक के बाद एक नए- नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है।
PRANA Ellite किया लॉन्च
कंपनी ने हाल ही में एक और मॉडल भी लॉन्च किया है, जिसका नाम PRANA ellite लाइट रखा गया है। इसकी कीमत लगभग 3 लाख 20 हजार 250 रुपए निर्धारित की गई है। यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 250 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है।
Alive ब्रांड के साथ मिलकर करेगी काम
कंपनी की योजना है कि आने वाले कुछ समय में कंपनी Alive ब्रांड के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने वाली है। इसके पीछे कंपनी का उद्देश्य है कि वह घरेलू बाजार में और अच्छे उत्पाद पेश कर सके। साथ ही आपको बता दे कि तमिलनाडु के सुलुर में मौजूद कंपनी की विनिर्माण सुविधा लगभग 2000 यूनिट प्रति दिन निर्माण कर रही है।