WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Porsche Panamera GTS India: इंडियन मार्केट में लॉन्च हुई ये तगड़ी कार, 3.8 सेकंड में लगती है ‘उड़ने’

Porsche Panamera GTS India: पोर्शे कंपनी ने नई Panamera Turbo S E-Hybrid और Panamera GTS को भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि इस नये मॉडल Porsche Panamera Turbo S E-Hybrid में इलेक्ट्रिक असिस्टेंस और V8 इंजन भी दिया जायेगा। इसमें रेंज- टॉपिंग वर्जन भी मौजूद है। वही Panamera GTS V8 इंजन के गैर-हाइब्रिड वर्जन की मदद से काम करती है जो कम पावर पैदा करती है।

ये हैं Panamera GTS के स्पेसिफिकेशन्स

Porsche Panamera Gran Turismo Sport (GTS) के लेटेस्ट वर्जन मे कंपनी ने 4.0-लीटर बाई-टर्बो V8 इंजन इनस्टॉल किया है यह 493 bhp का पावर देता है, जो पहले के वर्जन से 20 bhp ज्यादा है। ये मॉडल 3.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 302 किमी प्रति घंटा है। बात करें यदि इसकी कीमत की तो बता दें कि भारत में Panamera GTS, 2.34 करोड़ रूपए में उपलब्ध है।

परफॉर्मेंस में हुए हैं ये बड़े बदलाव

पहले की पैनमरा के साथ तुलना करें तो इस नई जनरेशन पैनमरा GTS मे रिवाइज्ड एयर सस्पेंशन के साथ 10 मिमी नीचे है। वही इसमें चार- दरवाजे वाली परफॉर्मेंस सेडान की तुलना मे ज्यादा रिस्पॉन्सिव ड्राइव के लिए बीफेड- अप एंटी- रोल बार और एक सीमित- स्लिप डिफरेंशियल भी मिलता है।

लुक और डिज़ाइन में है पुराने मॉडल जैसा

हालाँकि इसका लुक और डिजाइन पिछली मॉडल से मिलता है, परन्तु इसमें डार्क-टिंटेड एचडी मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप और टेललाइट्स, रेड ब्रेक कैलीपर्स दिए गए हैं। साइड स्कर्ट, फ्रंट में इनसेट, 21-इंच टर्बो एस सेंटर-लॉक व्हील, साइड विंडो ट्रिम, रियर बम्पर के साथ एग्जॉस्ट टिप्स डार्क ब्रॉन्ज फिनिश में दिया गया है।

2025 Porsche Panamera GTS केबिन

Panamera GTS के केबिन के इंटीरियर को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें 18-वे एडजस्टमेंट वाली एडेप्टिव स्पोर्ट सीटें, एक बोस साउंड सिस्टम, एक स्टॉपवॉच, पुश-टू-पास फंक्शन और स्पोर्ट क्रोनो पैकेज भी दिया गया है। केबिन को एक बेहतरीन लुक देने के लिए इसमें पोर्श दो GTS-स्पेसिफिक इंटीरियर पैकेज – कारमाइन रेड और स्लेट ग्रे नियो लगाया गया है।

cfd894f9e2bee6a456b2fe35d3d4d702

Sarkari Gate Team

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment