OnePlus 13 Display: वनप्लस की तरफ से नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी जोरों- शोरों से शुरू कर दी गई है। जानकारी देते हुए बताया गया कि वनप्लस 13 को 31 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। जैसे-जैसे इस फोन की लॉन्च डेट पास आ रही है, अब इसके फीचर्स से जुड़ी हुई जानकारियां भी सामने आने लगी है। आज हम आपको इस स्मार्टफोन में मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं जिसके बाद आप काफी आसानी से यह डिसाइड कर पाएंगे कि आपको यह स्मार्टफोन परचेज करना चाहिए या नहीं।
Oneplus 13 मे मिलेंगे यें लेटेस्ट फीचर्स
Oneplus 13 मे मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए तो इसका डिस्प्ले डॉल्बी विजन, डिस्प्लेमेट ए ++, मेच्यूर, डीआर विविड, DR10+ TUV रीनलेंड समेत कई आर्गेनाइजेशन की तरफ से सर्टिफाइड है। इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 एलिट प्रोसेसर मिलने वाला है, कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन को 24GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज भी मिलने वाला है।
इसमें मिलने वाले एक्स्ट्रा फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए तोइसके अन्य खास फीचर्स में 2nd जेनरेशन का तियांगोंग कूलिंग सिस्टम प्रो, टाइडल इंजन, ऑरोरा इंजन, इंडिपेंडेंट ग्राफिक्स इंजन और AI एक्सेलेरेशन सॉल्यूशन जैसी से डेवलप टेक्नोलॉजी शामिल हैं।
आखों की सेफ्टी के लिए मिलेंगे ये खास फीचर्स
वनप्लस के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में आपको आंखों की सेफ्टी के लिए ब्राइट आइज आई प्रोटक्शन 2.0 टेक्निक मिलने वाली है। जिसमें ट्रू फुल ब्राइटनेस डीसी डीमिंग , सेल्फ डेवलपमेंट लो फ्लिकर तकनीक और एक कंप्रिहेंसिव साइंटिफिक आई प्रोटक्शन सॉल्यूशन जैसी एडवांस आई प्रोटक्शन कैपेबिलिटी को भी शामिल किया गया है। इस फोन को इंडस्ट्री का पहला 2K स्क्रीन जर्मन राइन TUV इंटेलिजेंस आई प्रोटक्शन 4.0 सर्टिफिकेशन को भी शामिल किया गया है।
कब तक होगा भारत मे लॉन्च
वनप्लस 13 में सेकंड जनरेशन की 2K ओरिएंटल स्क्रीन भी मिलने वाली है, जो बेहतरीन विजुअल क्वालिटी देती है। यह गल्व टच तकनीक का सपोर्ट भी मिलने वाला है। अगर आप भी किसी बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन की तलाश में थे तो वनप्लस 13 आपको काफी पसंद आने वाला है। अब इसका इंतजार भी जल्द ही खत्म होने वाला है, बता दे कि अभी स्मार्टफोन के चीन में लांच होने की अपडेट सामने आई है। देखना होगा कि इस स्मार्टफोन को भारत में कब लांच किया जाता है।