Nissan Magnite Facelift 2024: इन दिनों भारतीय ग्राहकों के बीच SUV गाड़ियों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है आप इस बात का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में 52 परसेंट से ज्यादा हिस्सेदारी अकेली SUV गाड़ियों की है। इसमें मारुति सुजुकी की ब्रेजा, टाटा नेक्सोंन, निसान मैग्नाइट, टाटा पंच, हुंडई क्रेटा और हुंडई वेन्यू जैसी SUV शामिल है और अगर आप भी निकट भविष्य में एसयूवी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है, आज हम आपको एक ऐसी ही एसयूवी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
जल्द निसान लॉन्च करेगी अपनी यह पॉपुलर SUV
हम दिग्गजकर निर्माता कंपनी निसान की तरफ से दी जाने वाली पॉपुलर SUV मैग्नाईट के अपडेटेड वर्जन के बारे में बातचीत कर रहे हैं। बता दे की कंपनी की तरफ से इसको लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी गई है, खबरें सामने आ रही है कि आपको यह एसयूवी 4 अक्टूबर को बाजारों में एंट्री देते हुए दिखाई दे जाएगी। आज हम आपको इसकी क्या संभावित कीमत रहेगी, फीचर्स क्या-क्या मिलेंगे इस बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों के अनुसार अपकमिंग निसान मैग्नाईट फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में ही कंपनी की तरफ से बदलाव किया जा सकता है। बता दे कि निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में आपको थोड़े बहुत कॉस्मेटिक बदलाव ही देखने को मिलने वाले हैं, हालांकि कार के पावर ट्रेन में किसी प्रकार का कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला। हैंड लैंप का आकार भी फेसलिफ्ट मॉडल जैसा ही होने वाला है।
इन बड़े बदलावो को किया जा सकता है शामिल
इसके अलावा, निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में एलॉय व्हील्स का नया सेट मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है। दूसरी तरफ, अगर पावर ट्रेन के बारे में बातचीत की जाए, तो अपडेट निसान मैग्नाइट से मौजूद 1.0 लीटर नेचरली स्पिरिटेड पेट्रोल इंजन को बरकरार रखा जाएगा। जो अधिकतम 72 bhp की पावर और 96 NM का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा भी आपको इस गाड़ी में ढेर सारे लेटेस्ट फीचर मिलने वाले हैं।