Mercedes-AMG GLC 43 4MATIC Coupe: यदि आप भी त्यौहारों के मौसम में कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए ये जानकारी काम की हो सकती है। दरअसल भारत में मर्सिडीज़ बेंज एक नई कार लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम है Mercedes-AMG GLC 43 4MATIC Coupe इसे कंप्लीट CBU रूट के जरिए भारत में बेचा जाएगा अर्थात इनकी मैन्युफैक्चरिंग भारत में नहीं होगी। तो चलिए जानते हैं कि इस कार में क्या खास बात है।
Mercedes-AMG GLC 43 Coupe 4MATIC
आपको बता दें कि मर्सिडीज़ ने अभी हाल ही में GLC 43 AMG Coupe 4MATIC को x शोरूम कीमत 1.10 करोड़ के साथ मार्केट में उतारा था। इसके फीचर्स में खासा बदलाव भी किया गया है। इस कार मे 2 लीटर के चार सिलेंडर सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 415bhp पावर और 500nm का टॉर्क जनरेट करते हैं। वहीं इसको 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है।
जोड़े गए नए स्टाइलिंग एलिमेंट्स
इसके फीचर में खास बदलाव करते हुए इसमे नए स्टाइलिंग एलिमेंट्स भी जोड़े गए हैं जैसे की GLC 43 Coupe 4MATIC कार में नई ग्रिल, बड़े एयर इनलेट्स, बॉडी कलर में पेंट किए गए व्हील आर्च, साइड सिल पैनल और 20-इंच के अलॉय व्हील इसमें इंस्टॉल किए गए हैं। इस कार को पहले के मुकाबले में सुंदर लुक देने की कोशिश की गई है।
मिलती हैं ये फीचर्स
इसको और अधिक स्पोर्टियर रियर डिफ्यूज़र बनाया गया है और एग्जॉस्ट के साथ एक ब्लैक रियर बम्पर भी इंस्टॉल किया गया है। इसमें 11.9 इंच का बड़ा पोर्ट्रेट-स्टाइल इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच का डिजिटल इस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, स्टिचिंग और कार्बन फाइबर ट्रीटमेंट के साथ एक फुल- ब्लैक डैशबोर्ड और एमजी स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं।