Maruti Alto New Generation: आपको बता दें कि मारुति सुजुकी अपनी सबसे किफायती हैचबैक Alto में बड़े बदलाव करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि इसको और अधिक इफिसिएंट बनाने के लिए यह बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि कंपनी के अनुसार Alto के 10वीं जनरेशन के मॉडल में इसके वजन में लगभग 100 किलो की कटौती की गई है। कंपनी ने बताया है कि कार को और अधिक एफिशिएंट बनाने के लिए यह बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। यह मॉडल 2027 के लगभग मार्केट में लॉन्च की जा सकती है।
मारुति 800 से भी कम हो जाएगा वजन
आपको बता दें कि मौजूदा पीढ़ी की जापानी स्पेक कार kei का वजन लगभग 680 किलोग्राम है परंतु यदि इसके वजन में 100 किलोग्राम की कटौती कर दी जाए तो इसके बाद इसका वजन 578 किलोग्राम हो जाएगा। यदि ऐसा हो गया तो यह कार 1970 के दशक में आई मूल सुजूलाइट के करीब पहुंच जाएगी। वहीं आपको बता दें कि इसका वजन मारुति 800 से भी कम हो जाएगा जोकि 1983 में लॉन्च की गई थी।
पहले से बेहतर होगी ऑल्टो
कंपनी का कहना है कि वजन घटाने का सबसे बड़ा उद्देश्य ऑल्टो को छोटे और अधिक कुशल मॉडल में ग्राहकों तक पहुंचना है। आपको बता दें कि इसकी पहली झलक नई स्विफ्ट में Z12 इंजन के साथ दिखाई दे रही है। वही यह इंजन नई डिजायर, वैगन आर, बलेनो और फ्रोंक्स जैसी कारों में भी दिया जाता है।
कंपनी के अनुसार, यदि कार का वजन कम रहेगा और कार अधिक हल्की रहेगी तो छोटे मॉडल और हाइब्रिड मॉडल की कारो में ज्यादा बड़ी बैटरी लगाई जा सकेगी। वहीं सीएनजी टैंक भी इसमें इंस्टॉल किया जा सकेगा।