Lava Agni 3 5G: अगर आप भी जल्द ही नया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार खबर सामने आई है। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में बेशक ही चीनी ब्रांड का बोलबाला हो, परंतु अब देसी ब्रांड Lava की तरफ से भी एक नया शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया जा रहा है। हम Lava Agni 3 5G स्मार्टफोन के बारे में बातचीत कर रहे हैं, आज हम आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं जिसके बाद आप आसानी से यह डिसाइड कर पाएंगे कि आपको यह फोन परचेज करना चाहिए या नहीं।
50 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप
Lava Agni 3 5G डिवाइस एक बेहद ही खास डिवाइस होने वाला है, इस फोन के बैक पैनल पर आपको सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है, इसके जरिए न केवल आपको नोटिफिकेशन दिखाई जाएंगे बल्कि इसकी हेल्प से प्राइमरी कैमरा से फोटोग्राफी या वीडियो रिकॉर्ड करने का काम भी आप काफी आसानी से कर पाएंगे। इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल AI कैमरा सिस्टम मिलने वाला है। अगर आप Lava के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को अमेजन से आर्डर करते हैं, तो आपको 22,999 रूपये खर्च करने होंगे। कंपनी की तरफ से 8GB प्लस 128GB वेरिएंट को इसी कीमत पर उपलब्ध करवाया जा रहा है।
Lava Agni 3 स्मार्टफोन में मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
इसके अलावा अगर आप कुछ चुनिंदा बैंक के ग्राहक है और कार्ड से पेमेंट करेंगे, तो आपको डिस्काउंट का लाभ भी मिलने वाला है। Lava Agni 3 5G स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए तो आपको इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की 1.5 K रेजोल्यूशन वाले डिस्प्ले मिलने वाली है। इसके बैक पैनल पर आपको मिनी अमलोड डिस्प्ले दिया गया है। ट्रिपल कैमरा सेटअप के लिहाज से भी यह स्मार्टफोन यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है, इसमें 50 मेगापिक्सल का मेंन कैमरा 3X जूम वाला टेलीफोन लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर भी मिलने वाला है।
यूजर्स को आ रहा है काफी पसंद
खास बात यह है कि लावा के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एक प्रोसेसर का भी इस्तेमाल किया गया है, इस स्मार्टफोन में आपको कस्टमाइज एक्शन बटन भी मिलता है और इसके रिव्यू भी काफी शानदार है। अगर आप भी 20 हजार से 25000 रूपये के बजट में किसी बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो निश्चित रूप से आपको Lava का यह स्मार्टफोन पसंद आने वाला है।